Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'महाभारत' से पहले रिजेक्ट हो गए थे Sourabh Raaj Jain, फिर कैसे मिला था श्री कृष्ण का रोल?

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:00 AM (IST)

    सौरभ राज जैन ने नई महाभारत (Mahabharat) में श्री कृष्ण का किरदार निभाया था। उनका किरदार इतना प्रभावशाली था कि दर्शकों के बीच उनकी छवि कृष्णा वाली ही बन गई थी। मगर क्या आपको पता है कि सौरभ को पहले श्री कृष्ण के किरदार के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    महाभारत से रिजेक्ट हो गए थे सौरभ राज जैन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सौरभ राज जैन ने यूं तो कई रियलिटी शोज और डेली सोप में काम किया, लेकिन उन्हें घर-घर में पहचान साल 2013 से 2014 तक टेलीकास्ट हुए पौराणिक शो महाभारत (Mahabharat) में श्री कृष्ण के किरदार से मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौरभ राज जैन (Sourabh Raaj Jain) ने स्वास्तिक प्रोडक्शंस के बैनर तले बने महाभारत में श्री कृष्ण के किरदारको पर्दे पर ऐसे उतारा कि हर कोई उनका दीवाना हो गया। मगर क्या आपको पता है कि इससे पहले वह एक बार श्री कृष्ण के रोल के लिए रिजेक्ट हो चुके हैं। इसका खुलासा खुद सौरभ राज ने एक इंटरव्यू में किया।

    महाभारत से रिजेक्ट हो गए थे सौरभ

    सौरभ राज जैन ने रणवीर इलाहाबादिया के एक इंटरव्यू में रिवील किया कि 2013 में आई महाभारत से पहले उन्हें दो शोज में श्री कृष्ण की भूमिका निभानी थी, जिसमें से एक में वह रिजेक्ट कर दिए गए थे। उन्होंने कहा-

    सबसे पहले मैं जय श्री कृष्णा शो में श्री कृष्णा के रोल के लिए कास्ट हुआ था। मैं श्री कृष्णा बनने वाला था लेकिन उसमें बच्चा बड़ा ही नहीं हुआ, इसलिए मैं कृषअणा बना ही नहीं। फिर उसके बाद एकता कपूर की महाभारत आई थी तो उसमें भी मैं ऑडिशन देने के लिए गया था और वहां पर मुझे रिजेक्ट कर दिया गया था। क्या कारण था, मुझे नहीं पता।

    यह भी पढ़ें- नई Mahabharat के श्री कृष्ण का बदल गया है पूरा लुक, अब ऐसे दिखते हैं एक्टर Sourabh Raaj Jain

    Photo Credit - X

    महाभारत में कैसे मिला श्री कृष्ण का रोल?

    सौरभ जैन ने आगे बताया कि एकता कपूर के महाभारत से भले ही उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था, लेकिन जब स्वास्तिक प्रोडक्शन की महाभारत बन रही थी तो सेम कास्टिंग डायरेक्टर के जरिए मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया गया था। उन्होंने आगे बताया-

    वहां पर पहले पाइलट एपिसोड बना। पाइलट एपिसोड सभी को बहुत अच्छा लगा, लेकिन किसी वजह से उसमें एक साल के लिए और देरी हो गई। मुझे लगा कि अब शायद नहीं हो रहा होगा लेकिन एक साल के बाद फिर से हो गया।

    सौरभ राज जैन को सबसे ज्यादा प्यार और प्रशंसा श्री कृष्ण के किरदार के लिए मिला, लेकिन वह भगवान विष्णु और भगवान शिव का भी किरदार निभा चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- 'लोग नहीं चाहते थे Shaheer Sheikh बने Mahabharat के अर्जुन', प्रोड्यूसर ने किया चौंकाने वाला खुलासा