Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लग गई लाटरी! Mirzapur फिल्म में हुई इस धांसू टीवी एक्टर की एंट्री, कालीन भैया के साथ खूब जमेगा रंग

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 07:09 PM (IST)

    मिर्ज़ापुर के फैंस के लिए खुशखबरी! फरहान अख्तर ने मिर्ज़ापुर पर फिल्म बनने की पुष्टि की है। फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू होने वाली है जिसमें पंकज त्रिपाठी अली फजल और दिव्येंदु जैसे सितारे अपने किरदारों को फिर से निभाएंगे। इसके अलावा एक टीवी एक्टर भी इसकी कास्ट में जुड़ गया है।

    Hero Image
    मिर्जापुर की टीम से जुड़ा ये टीवी एक्टर (फोटो-इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मिर्ज़ापुर के प्रशंसक अपनी फेवरेट ओटीटी सीरीज का थोड़ा सा भी अपडेट पाने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। बीते साल खबर आई थी कि मिर्ज़ापुर सीरीज पर एक फिल्म बनाई जा रही है। तब से, प्रशंसक फ़िल्म से जुड़ी सभी जानकारियों को लेकर बेहद उत्सुक हैं, चाहे वह फ़िल्म की शूटिंग हो, कहानी हो, कलाकार हों या रिलीज़ की तारीख।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले हफ्ते शुरू हो जाएगी शूटिंग

    फ़िल्म के को-प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने अब मिर्ज़ापुर पर फ़िल्म बनने की पुष्टि करके सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, फ़िल्म की शूटिंग अगले हफ्ते मुंबई के फ़िल्म सिटी में शुरू होने वाली है। पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु कालीन भैया, गुड्डू और मुन्ना के अपने प्रतिष्ठित किरदारों को फिर से निभाने के लिए वापसी कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 6 सुपरहीरो पर भारी पड़ता है एक सुपरविलेन, OTT पर मौजूद है 4 सीजन वाली यह सीरीज; कहानी देख घूम जाएगा सिर

    किस टीवी एक्टर को किया गया शामिल

    वहीं इसी के साथ ही एक नए टीवी एक्टर का नाम पॉपुलर सीरीज से जुड़ गया है। इस एक्टर का नाम है मोहित मलिक। ऐशे में उम्मीद जताई जा रही है कि ऑडियंस का रोमांच इससे और भी दोगुना होने वाला है। इसके अलावा रवि किशन और जितेंद्र कुमार का नाम भी सामने आ रहा है।

    इन टीवी सीरियलों में कर चुके हैं काम

    भारतीय टेलीविजन का जाना-माना चेहरा मोहित मलिक अपनी फिल्मी शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार हैं। डोली अरमानों की और कुल्फी कुमार बाजेवाल जैसे शोज़ से दशकों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे अभिनेता अब सुपरहिट सीरीज़ मिर्ज़ापुर में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे।

    मोहित ने टीम का जताया आभार

    मोहित ने सोशल मीडिया पर अपने उत्साह और खुशी को शेयर करते हुए एक नोट शेयर किया। उन्होंने लिखा,"मिर्ज़ापुर की दुनिया में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं! इस गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए टीम और निर्माताओं का धन्यवाद। आभारी हूं और इस सफर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।"

    यह भी पढ़ें- Mirzapur 4 होगा सीरीज का आखिरी सीजन! ‘गुड्डू पंडित’ ने बता दी अंदर की बात

    comedy show banner
    comedy show banner