Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Roadies Double Cross Winner: एल्विश यादव के टीम मेंबर ने जीता रोडीज शो, ये खिलाड़ी बना चैंपियन

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 09:50 PM (IST)

    Roadies Double Cross Winner छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय शो के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें रोडीज का नाम जरूर शामिल होता है। रोडीज सीजन 20 यानी डबल क्रॉस के विनर का एलान कर दिया गया है। गैंग लीडर एल्विश यादव की टीम के इस खिलाड़ी ने जीत हासिल की है।

    Hero Image
    रोडीज डबल क्रॉस को मिल गया विनर (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Roadies 20 Winner: करीब दो दशक से रियलिटी शो के तौर पर रणविजय सिंह का रोडीज छोटे पर्दे पर फैंस का भरपूर मनोरंजन करता आ रहा है। 2025 में शो का 20वां सीजन यानी रोडीज एक्सएक्स डबल क्रॉस का आयोजन हुआ। इसमें प्रिंस नेरुला, नेहा धूपिया, रिया चक्रवर्ती और एल्विश यादव की टीमों के सदस्यों के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस के फिनाले में एल्विश के टीम मेंबर कुशाल तंवर उर्फ गुल्लू ने जीत का परचम लहराया है। रोडीज सीजन 20 का चैंपियन बनकर कुशाल ने इतिहास रच दिया है। उनकी जीत पर एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है।

    रोडीज एक्सएक्स के विनर बने कुशाल तंवर

    रविवार 1 जून 2025 को शाम 7 बजे एमटीवी पर रोडीज सीजन 20 के फिनाले की शुरुआत हुई। हर किसी की नजर इस पर टिकी हुई थी कि इस बार इस लोकप्रिय रियलिटी शो की ट्रॉफी कौन से गैंग लीडर की टीम का मेंबर ले जाएगा। इस मामले में एल्विश यादव की टीम के धाकड़ खिलाड़ी कुशाल तंवर ने बाजी मारी है और वह रोडीज डबल क्रॉस के विनर बने। 

    ये भी पढ़ें- Roadies Update: रोडीज के पहले वाइल्डकार्ड गैंग लीडर बनेंगे गौतम गुलाटी, बोले- 'मैं वो खेल खेलता हूं जिसमें...'

    रोडीज डबल क्रॉस के फिनाले में हरताज सिंह और कुशाल तंवर के बीच एक अहम टास्क रखा गया। हरताज गैंग लीडर प्रिंस नेरुला की टीम के खिलाड़ी थे, जो इस बार रोडीज के रनर-अप बने हैं। इस जीत के बाद हर तरफ कुशाल की चर्चा हो रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

    एल्विश यादव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी जीत को लेकर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है और कुशाल को ढ़ेर सारी बधाई देते हुए अपनी खुशी का इजहार किया है। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने कुशाल तंवर के साथ विनिंग मोमेंट की लेटेस्ट फोटोज को भी शेयर किया है। 

    कुशाल को मिला ये इनाम

    एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस जीतने के बाद एक तरह से कुशाल तंवर की लॉटरी लग गई है। इस रियलिटी शो के विनर के रूप में उनको एक करिज्मा एक्सएमआर  (Karizma XMR) बाइक और 10 लाख की धनराशि इनाम के रूप में मिली है। बता दें कि शो के होस्ट रणविजय ने विजेता के रूप में गुल्लू के नाम का एलान किया। 

    ये भी पढ़ें- Prince Narula ने Roadies Season 20 में एंट्री के लिए कंटेस्टेंट से ली रिश्वत? एक्टर बोले - 'हम बिकाऊ हैं'