Roadies Double Cross Winner: एल्विश यादव के टीम मेंबर ने जीता रोडीज शो, ये खिलाड़ी बना चैंपियन
Roadies Double Cross Winner छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय शो के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें रोडीज का नाम जरूर शामिल होता है। रोडीज सीजन 20 यानी डबल क्रॉस के विनर का एलान कर दिया गया है। गैंग लीडर एल्विश यादव की टीम के इस खिलाड़ी ने जीत हासिल की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Roadies 20 Winner: करीब दो दशक से रियलिटी शो के तौर पर रणविजय सिंह का रोडीज छोटे पर्दे पर फैंस का भरपूर मनोरंजन करता आ रहा है। 2025 में शो का 20वां सीजन यानी रोडीज एक्सएक्स डबल क्रॉस का आयोजन हुआ। इसमें प्रिंस नेरुला, नेहा धूपिया, रिया चक्रवर्ती और एल्विश यादव की टीमों के सदस्यों के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
अब एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस के फिनाले में एल्विश के टीम मेंबर कुशाल तंवर उर्फ गुल्लू ने जीत का परचम लहराया है। रोडीज सीजन 20 का चैंपियन बनकर कुशाल ने इतिहास रच दिया है। उनकी जीत पर एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है।
रोडीज एक्सएक्स के विनर बने कुशाल तंवर
रविवार 1 जून 2025 को शाम 7 बजे एमटीवी पर रोडीज सीजन 20 के फिनाले की शुरुआत हुई। हर किसी की नजर इस पर टिकी हुई थी कि इस बार इस लोकप्रिय रियलिटी शो की ट्रॉफी कौन से गैंग लीडर की टीम का मेंबर ले जाएगा। इस मामले में एल्विश यादव की टीम के धाकड़ खिलाड़ी कुशाल तंवर ने बाजी मारी है और वह रोडीज डबल क्रॉस के विनर बने।
ये भी पढ़ें- Roadies Update: रोडीज के पहले वाइल्डकार्ड गैंग लीडर बनेंगे गौतम गुलाटी, बोले- 'मैं वो खेल खेलता हूं जिसमें...'
रोडीज डबल क्रॉस के फिनाले में हरताज सिंह और कुशाल तंवर के बीच एक अहम टास्क रखा गया। हरताज गैंग लीडर प्रिंस नेरुला की टीम के खिलाड़ी थे, जो इस बार रोडीज के रनर-अप बने हैं। इस जीत के बाद हर तरफ कुशाल की चर्चा हो रही है।
View this post on Instagram
एल्विश यादव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी जीत को लेकर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है और कुशाल को ढ़ेर सारी बधाई देते हुए अपनी खुशी का इजहार किया है। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने कुशाल तंवर के साथ विनिंग मोमेंट की लेटेस्ट फोटोज को भी शेयर किया है।
कुशाल को मिला ये इनाम
एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस जीतने के बाद एक तरह से कुशाल तंवर की लॉटरी लग गई है। इस रियलिटी शो के विनर के रूप में उनको एक करिज्मा एक्सएमआर (Karizma XMR) बाइक और 10 लाख की धनराशि इनाम के रूप में मिली है। बता दें कि शो के होस्ट रणविजय ने विजेता के रूप में गुल्लू के नाम का एलान किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।