Nupur Alankar Rescued: केदारनाथ की भारी बारिश और लैंडस्लाइड में फंसी नूपुर, हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू
Nupur Alankar Rescued एक्ट्रेस नूपुर अलंकार (Nupur Alankar) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक तीन-चार वीडियो शेयर किए हैं। इन वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया है कि वह केदारनाथ में फंस गईं और उन्हें हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी इलाकों में बाढ़ और लैंडस्लाइड हो रहे हैं। ऐसे ही कुछ केदारनाथ के रास्ते में भी हुआ।

नई दिल्ली, जेएनएन। Nupur Alankar Rescued: टीवी इंडस्ट्री को छोड़ धर्म के रास्ते पर चली एक्ट्रेस नूपुर अलंकार (Nupur Alankar) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक तीन-चार वीडियो शेयर किए हैं। इन वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया है कि वह केदारनाथ में फंस गईं और उन्हें हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया।
केदारनाथ में फंसी नूपुर अलंकार
बीते दिनों नूपुर अलंकार केदारनाथ दर्शन पहुंची थी, लेकिन वहां उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते वह फंस गई और उनका हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया। पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी इलाकों में बाढ़ और लैंडस्लाइड हो रहे हैं। ऐसे ही कुछ केदारनाथ के रास्ते में भी हुआ।
जहां नूपुर फंस गईं। इस वीडियो में नूपुर ने बताया कि उन्होंने केदारनाथ बाबा के दर्शन तो कर लिए, लेकिन आते वक्त वह भारी बारिश और लैंडस्लाइड में फंस गईं। उनके साथ और भी लोग थे। तब उन्हें और अन्य लोगों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। इतना ही नहीं नुपूर ने वीडियो में यह भी बताया कि, उन्होंने एक डिग्री तापमान में सर्वाइव किया था।
27 साल तक किया इंडस्ट्री में काम
बता दें, नूपुर ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 27 सालों तक काम किया। इस बीच उन्होंने कई टीवी शो और कुछ फिल्म में एक्टिंग की। अब एक्ट्रेस ने घर-बार सब छोड़ दिया और हिमालय पर रहती हैं।
वह अपनी धार्मिक यात्रा पर ही हैं। उन्होंने 'शक्तिमान', 'घर की लक्ष्मी बेटियां' और 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' जैसे कई सीरियलों में काम किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।