Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद Hina Khan और रॉकी जायसवाल के बीच शुरू हुए पंगे, AC और खर्राटे से चालू नया ड्रामा, वीडियो आया सामने

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 08:25 AM (IST)

    जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अब मिस से मिसेज बन चुकी हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने फिल्ममेकर रॉकी जायसवाल से शादी की थी। बतौर गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड उनकी केमिस्ट्री से तो हर कोई वाकिफ है, लेकिन शादी के बाद दोनों किस तरह साथ रहते हैं, एक नए वीडियो से इस राज से भी पर्दा उठ गया है। 

    Hero Image

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pati Patni Aur Panga Promo: एक शादी बहुत बड़ा कमिटमेंट होता है। कई बार छोटी-छोटी बात से बड़ा पंगा हो जाता है। जल्द ही टीवी पर एक नया शो आने वाला है जो सेलिब्रिटीज की मैरिड लाइफ का मंत्र बताएगा, जहां पंगा भी होगा। यह रियलिटी शो है पति पत्नी और पंगा जिसकी पहली झलक बीती रात को सोशल मीडिया पर शेयर की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति पत्नी और पंगा को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही थी। टीवी के कई नामी और चर्चित कपल्स इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं जिनमें से एक हिना खान (Hina Khan) और रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) भी हैं। हाल ही में, उनकी शादी भी हुई है। ऐसे में शादी के बाद उनका साथ में यह पहला शो होगा।

    हिना-रॉकी की हैप्पी मैरिड लाइफ का मंत्र

    पति पत्नी और पंगा के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि एक हैप्पी मैरिड लाइफ का सबसे बड़ा मंत्र क्या है। हिना और रॉकी की हैप्पी मैरिड लाइफ का मंत्र है- 'जो तुम बोलो बेबी'। हिना जो भी कहती हैं, रॉकी बस हामी भरकर इतना बोलते हैं- जो तुम बोलो बेबी। हिना ने कहा कि वह अब नेक्स्ट पार्टी में खन्नास को भी इनवाइट करेंगी, जिसके जवाब में रॉकी बस इतना बोलते हैं 'जो तुम बोलो बेबी'।

    यह भी पढ़ें- 'पता नहीं कल क्या हो...', शादी में इमोशनल हुईं Hina Khan, पति रॉकी के लिए दी खूबसूरत स्पीच

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    फिर वह रॉकी जायसवाल से कहती हैं कि वह उन्हें शॉपिंग के लिए ड्राप कर दें, इलेक्ट्रिसिटी का बिल भी भरना है और खर्राटे मत लेना। रॉकी ने सिर्फ 'जो तुम बोलो बेबी' से जवाब दिया। आखिर में हिना खान ने 16 पर AC चलाया और बेचारे रॉकी बीवी को मना करने या फिर लड़ाई करने की बजाय चुपचाप विंटर वियर पहनकर सोने चले आते हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "हिना और रॉकी की हैप्पी लाइफ का बस एक ही मंत्र, जो तुम बोलो बेबी।"

    कब और कहां शुरू होगा पति पत्नी और पंगा?

    अपकमिंग शो पति पत्नी और पंगा कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा। अगर आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं तो आप इसे जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर देख सकेंगे। फिलहाल, अभी प्रीमियर डेट की अनाउंसमेंट नहीं हुई है। इस शो को सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) होस्ट करने जा रही हैं। शो में कौन-कौन सा कपल आ रहा है। देखिए यहां लिस्ट।

    • हिना खान और रॉकी जायसवाल
    • रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला
    • स्वरा भास्कर और फहाद अहमद
    • गीता फोगाट और पवन कुमार
    • गुरमीत चौधरी और देबिना बोनर्जी
    • सुदेश लेहरी और ममता लेहरी
    • अविका गोर और मिलिंद चंदवानी

    यह भी पढ़ें- मिनिमल मेहंदी और एलिगेंट साड़ी के साथ दुल्हनिया बनीं Hina Khan, इंटरनेट पर छाया एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक