Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Payal Malik से ऐसा क्या गुनाह हुआ जिसकी उन्हें मांगनी पड़ी सरेआम माफी? कहा- मेरी बेटी की वजह से...

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 02:55 PM (IST)

    यूट्यूबर अरमान मालिक और उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक आए दिन किसी न किसी कारण विवादों से घिर ही जाते हैं। कुछ दिनों पहले पायल ने माता काली को लेकर एक वीडियो बनाया था जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग झेलनी पड़ी। अब उन्होंने सबके सामने माफी मांगते हुए वीडियो शेयर किया है।

    Hero Image
    पायल मलिक ने मांगी संगठनों से मांगी माफी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Youtuber अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल एक बार फिर से विवादों में घिरती हुई नजर आ रही हैं। इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आईं पायल पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोलिंग के बाद अब हाल ही में पायल मलिक ने पब्लिकली माफी मांगी है, जिसका वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। अरमान की पत्नी पायल से ऐसी क्या गलती हुई, जिसकी वजह से उन्हें मांगनी पड़ी संगठनों से माफी, चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला। 

    पायल मलिक ने 'देवी काली' का रूप किया था रिक्रिएट 

    हमेशा कंट्रोवर्सी से घिरी रहने वाली पायल मलिक ने कुछ महीनों पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने मां काली के रूप को रिक्रिएट किया हुआ है और गले में नींबू की माला पहनी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने हाथ में त्रिशूल पकड़ा हुआ है। वीडियो के वायरल होने के बाद पायल मलिक को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था। जिसके बाद उन्होंने आधिकारिक इंस्टाग्राम से वीडियो हटा दिया था। 

    यह भी पढ़ें- Armaan Malik-कृतिका के बेटे को हुई गंभीर बीमारी, पहली पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, बोलीं- 'बच्चों को बद्दुआ...'

    Photo Credit- Instagram

    अब इस विवाद के बाद वह हाल ही में 22 जुलाई को पटियाला में काली माता के मंदिर पहुंची थी, जहां उन्होंने मां काली का वीडियो रिक्रिएट करने के लिए माफी मांगी और कहा,

    "मैं हाथ जोड़ के मेरी उस वीडियो के लिए सभी से माफी मांगती हूं। मेरी बेटी काली मां की बहुत बड़ी भक्त है और वह सारा टाइम 'काली मां' करती है। मैंने सोचा कि मैं अपनी बच्ची के लिए वह लुक क्रिएट करूं और मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई है। जो भी मुझे सुन रहे हैं मैं उनसे ये कहना चाहती हूं कि जो गलती मैंने की है, अब कोई वैसी गलती न करें। माता जी से और सभी संगठनों से मैं हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहती हूं"। 

    पायल मलिक ने कहा किसी भी सजा के लिए तैयार हूं 

    एक दूसरी वीडियो में पायल मलिक ने बताया कि वह वीडियो तीन महीने पहले बनी थी। कमेंट्स देखकर मैंने वह डिलीट कर दी थी, क्योंकि मुझे अपनी गलती का एहसास था। उन्होंने कहा, "मेरे हटाने के बाद कई पेजों ने वह वीडियो अपने पास रखकर आगे फॉरवर्ड की है। मुझे जो भी सजा दी जाएगी, मैं उसे मानने के लिए तैयार हूं और जो भी कहा जाएगा, वो मैं करूंगी"। इस दौरान पायल अपने आंसू नहीं रोक सकीं और पति अरमान मलिक को गले लगकर रोने लगीं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Payal Malik (@payal_malik_53)

    मंदिर में कई लोगों के बीच अपनी गलती स्वीकार करने वाली पायल मलिक ने पति अरमान और बेटी तूबा संग मिलकर मंदिर में बर्तन धोने से लेकर वहां सेवा भी की, जिसका वीडियो उन्होंने शेयर किया। उनकी इस वीडियो पर फैंस भी उन्हें समर्थन कर रहे हैं और उनके माफी के फैसले को सही बता रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- चौथी शादी कर चुके हैं Armaan Malik? केयरटेकर के हाथ पर दिखी यूट्यूबर के नाम की मेहंदी