Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम 14 साल से...', Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट पायल रोहतगी ले रही हैं पति से तलाक? संग्राम सिंह ने दी सफाई

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 08:26 AM (IST)

    बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स पायल रोहतगी और संग्राम सिंह को एक-दूसरे की जिंदगी का हिस्सा बने 14 साल से ज्यादा का समय हो गया है। बेधड़क अपनी बातों को कहने वाली पायल ने हाल ही में एक ऐसा पोस्ट किया था जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह अपने पति से अलग हो रही हैं। अब हाल ही में संग्राम सिंह ने इन पर रिएक्ट किया है।

    Hero Image
    संग्राम सिंह ने पायल से तलाक की खबरों पर किया रिएक्ट/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिनों टीवी की दुनिया से एक और रिश्ता टूटने की खबर सामने आई थी। बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट पायल रोहतगी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया था, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह रेसलर और मोटिवेशनल स्पीकर संग्राम सिंह से अपना 14 साल का रिश्ता तोड़ रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफवाहों का बाजार और गर्म हो, उससे पहले ही बिग बॉस सीजन 7 में नजर आए संग्राम सिंह ने उन पर फुल स्टॉप लगा दिया है। उन्होंने बता दिया कि क्या सच में वह और पायल अपनी 4 साल की शादी और 14 साल का रिश्ता खत्म करने वाले हैं या नहीं। चलिए आपको संग्राम के बयान के साथ-साथ ये भी बताते हैं कि आखिर ये खबर कैसे फैली। 

    पायल की पोस्ट से लोगों ने लगाया था अंदाजा 

    दरअसल, 'ढोल' फिल्म एक्ट्रेस ने बीते दिन अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक स्टेटमेंट जारी किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह संग्राम सिंह चेरिटेबल फाउंडेशन के चेयरपर्सन के रूप में रिजाइन कर रही हैं। ये पोस्ट तक तो ठीक था, लेकिन पायल ने जो कैप्शन में लिखा, उससे सोशल मीडिया पर फैंस ये अंदाजा लगाने लगे कि टीवी की दुनिया में एक और तलाक हो रहा है। पायल ने लिखा था, "कभी-कभी शांति दूरियों में होती है"। 

    यह भी पढ़ें- 'बच्चे पैदा नहीं...' Bigg Boss कंटेस्टेंट पायल रोहतगी और संग्राम सिंह में हुई लड़ाई, वायरल हो रहा वीडियो

    Photo Credit- Instagram

    14 साल का ये रिश्ता टूट रहा है या नहीं, इस पर संग्राम ने रिएक्ट किया ही, लेकिन इसी के साथ उन्होंने पायल के इस फैसले पर भी बात की। संग्राम ने कहा, "ये पायल जी का निर्णय है और मैं इसकी रिस्पेक्ट करता हूं। हमारे काम के प्रति हम दोनों की अलग-अलग अप्रोच है। इस तरह की परिस्थिति में पायल जी ने जो सोचा होगा, वह अच्छा ही होगा। मैं उन्हें रोकूंगा नहीं, वह अपने फैसले लेने के लिए फ्री हैं। यहां पर कोई गलत नहीं है, हर इंसान अलग है"। 

    तलाक की खबरों पर संग्राम ने दिया ऐसा जवाब

    पायल संग अपने तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए संग्राम सिंह ने कहा, "हम दोनों के बीच डिवोर्स को लेकर कोई भी बातचीत नहीं हुई है। हम 14 सालों से साथ में हैं और हमेशा रहेंगे। मैं अच्छा काम करने पर फोकस कर रहा हूं। तलाक जैसी खबरों को मैं तवज्जो नहीं देता हूं। मैं उनसे भी यही कहना चाहता हूं कि इस तरह के रूमर्स पर बिल्कुल भी यकीन न करें"। 

    Photo Credit- Instagram

    सिर्फ संग्राम सिंह ने ही, बल्कि उनकी पत्नी पायल ने भी तलाक की अफवाहों के बीच अपनी सास और पति के साथ एक प्यार भरी फोटो शेयर की है। जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आप शांति में रहो, भगवान को सब पता है"। आपको बता दें कि संग्राम सिंह और पायल रोहतगी साल 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे, उससे पहले एक लंबे समय तक कपल ने एक-दूसरे को डेट किया। 

    यह भी पढ़ें- Sajid Khan: शोषण के आरोपों में घिरे साजिद खान को पायल रोहतगी का सपोर्ट, बोलीं 'उन्हें पैसे कमाने का अधिकार है'