राहुल वैद्य ने बिग बॉस 19 को कहा Kindergarten, इन दो कंटेस्टेंट को बताया रियल
Rahul Vaidya Called bigg boss 19 a kindergarten बिग बॉस 19 के रनरअप रहे सिंगर राहुल वैद्य ने बिग बॉस 19 को किंडरगार्टन कहा है। उन्होंने कहा कि शो में सिर्फ दो कंटेस्टेंट्स ही रियल हैं बाकी सब बच्चे हैं। बिग बॉस 19 रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर और 10.30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 के घर के अंदर का ड्रामा हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है और फैंस अपने पसंदीदा शो का भरपूर आनंद ले पा रहे हैं। यहां तक कि कई फॉर्मर प्रतियोगी भी इस शो को फॉलो कर रहे हैं और इस साल के गेमप्ले पर अपनी राय दे रहे हैं। हाल ही में, बिग बॉस 14 के रनरअफ रहे सिंगर राहुल वैद्य ने बिग बॉस 19 के मौजूदा सीजन पर अपनी राय दी है। राहुल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के जरिए शो के प्रतियोगियों की आलोचना की और इस सीजन की तुलना किंडरगार्टन से की।
राहुल ने इन कंटेस्टेंट्स को बताया रियल
अपनी स्टोरी में राहुल ने लिखा, 'बिग बॉस 19 = किंडरगार्टन'। एक और स्टोरी में, राहुल ने इस सीजन के दो कंटेस्टेंट्स के नाम बताए जो उन्हें रियल लगते हैं- बसीर अली और कुनिका सदानंद। उन्होंने लिखा, 'बसीर और कुनिका जी ही दो असली और काबिल कंटेस्टेंट हैं! बाकी सब 'बालक' हैं..", जिससे साफ जाहिर होता है कि उन्हें बाकी घरवाले कुछ खास पसंद नहीं आए। राहुल के इस बेबाक आकलन ने फैन्स की दिलचस्पी बढ़ा दी है और मौजूदा सीजन के कंटेस्टेंट्स की क्वालिटी को लेकर ऑनलाइन नए विवाद शुरू हो गए हैं।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- 'एक्टर्स ज्यादा फीस लेते...' Ashnoor Grover ने बॉलीवुड स्टार्स पर साधा निशाना, दे डाली ये सलाह
बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट्स
इस सीजन के बिग बॉस प्रतियोगियों में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अवेज़ दरबार, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, नगमा मिराजकर, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, नतालिया जानोसजेक, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी शामिल हैं। सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो JioHotstar पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर 10:30 बजे प्रसारित होता है।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
बिग बॉस 19 के इस हफ्ते के नॉमिनेशन
इस हफ्ते के नॉमिनेट कंटेस्टेंट्स में नतालिया जानोस्जेक, मृदुल तिवारी, अवेज दरबार और नगमा मिराजकर शामिल हैं। मृदुल और नतालिया को 19 मिनट में अनुमान लगाने का काम पूरा न कर पाने के कारण नॉमिनेट किया गया, जबकि अवेज दरबार और नगमा मिराजकर को अयोग्य घोषित कर दिया गया क्योंकि अभिषेक बजाज ने टास्क के दौरान किसी को भी उन्हें परेशान करने से रोकने के लिए एक्टिविटी एरिया को बंद कर दिया था।
हाल ही में हुए कैप्टेंसी टास्क के दौरान, उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बसीर और अभिषेक के बीच हाथापाई हो गई, जबकि बसीर ने अभिषेक की लिखी हुई बातें बोर्ड से मिटाने की कोशिश की। स्थिति तब कंट्रोल से बाहर हो गई जब बसीर ने टूटे हुए बोर्ड को पूल में फेंक दिया और अमाल ने भी गुस्से में ऐसा ही किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।