Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4 बहनों के होते हुए इस बार सूनी रहेगी Krushna Abhishek की कलाई? बोले- वह चारों लूटेरी...

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 08:45 AM (IST)

    Raksha Bandhan 2025 कृष्णा अभिषेक जितने अच्छे कॉमेडियन हैं उतने ही प्यारे वह भाई भी हैं। उनका और आरती सिंह का रिश्ता बेहद ही प्यारा है। हालांकि उनकी कई और बहनें भी हैं जो उन्हें राखी बांधती हैं लेकिन इस बार कृष्णा अभिषेक बहनों संग राखी का त्यौहार नहीं मना पाएंगे।

    Hero Image
    इस बार बहनों संग राखी नहीं मना पाएंगे कृष्णा अभिषेक/ फोटो- Instagram

    जागरण न्यूजनेटवर्क। कृष्णा अभिषेक असल जिंदगी में कितने अच्छे भाई हैं, इसके बारे में कई बार आरती सिंह जिक्र कर चुकी हैं। दोनों एक-दूसरे के लिए सिर्फ भाई बहन नहीं, बल्कि पूरा परिवार हैं। कृष्णा अभिषेक और उनकी बहन के बीच की बॉन्डिंग इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों से साफ झलकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर साल दोनों भाई बहन रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाते हैं। सिर्फ सग्गी बहन आरती ही नहीं, कृष्णा अभिषेक की कलाई पर चार और अभिनेत्रियां राखी बांधती हैं। हालांकि, इस बार उनकी राखी सूनी जाने वाली है। क्यों चलिए जानते हैं: 

    बहनों संग रक्षाबंधन नहीं मना पाएंगे कृष्णा अभिषेक

    काम के कारण कई बार रक्षाबंधन पर सामने से मिलकर राखी बंधवाना संभव नहीं हो पाता है। अभिनेता व कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के साथ इस बार कुछ ऐसा ही है वह अपनी बहनों आरती सिंह, चचेरी बहन रागिनी खन्ना और मामा गोविंदा की बेटी टीना आहूजा और मुंहबोली बहन व कॉमेडियन भारती सिंह से दूर ग्रीस में काम की वजह से हैं।लोगों के चेहरों पर कॉमेडी से मुस्कान लाने वाले कृष्णा अभिषेक ने हंसते हुए कहा,

    यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2025: भैया ने चित्रांगदा सिंह को दी थी सबसे कीमती चीज, हाउसफुल 5 एक्ट्रेस को याद आए बीते पल

    "मेरी ये चारों बहनें लूटेरी हैं। बहुत महंगी हैं। खुद इतने पैसे हैं इनके पास कि लेकिन जब मेरे पास राखी बंधवाने आती हैं तो मेरा बहुत कुछ ले जाती हैं ये सारी बहनें बहुत भारी पड़ती हैं"।

    Photo Credit- Instagram

    मुसीबत में भारती सिंह ने दिया है साथ

    कृष्णा अभिषेक ने इस बातचीत में बताया की किस तरह से उनकी बहन आरती बिल्कुल मां की तरह उनका ख्याल रखती हैं। उन्होंने बहनों को याद करते हुए कहा,

    "खैर, ये मजाक था। मुझे ये चारों बहुत प्यारी हैं दुर्भाग्यवश में आज रक्षाबंधन के मौके पर देश में नहीं हूं। सबने अपनी राखी मुझे पहले ही भेज दी थी, मैंने सबके तोहफे भी दे दिए हैं। जब आऊंगा तो फिर मिलेंगे। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे आरती जैसी बहन मिली, वह मेरी मां की तरह मेरा ख्याल रखती है। रागिनी भी बहुत प्यार करती है। बचपन से उनके लिए बहुत प्यार रहा है। यह सब रिश्ते तो ईश्वर ने पहले से ही बनाकर मेरे साथ भेजे थे, लेकिन अगर मैं किसी को घर से बाहर बहन मानता हूं तो वह केवल भारती हैं। वह हमेशा मेरे साथ मेरे अच्छे-बुरे समय में मेरे साथ खड़ी रही हैं"।

    Photo Credit- Instagram

    आपको बता दें कि कृष्णा और भारती एक-दूसरे के काफी करीब हैं। एक-दूसरे के साथ काम करते हुए उनका ये मजबूत रिश्ता और भी गहरा हो गया है। 

    यह भी पढ़ें- Rakshabandhan 2025: इन दो सुपर स्टार्स को बॉक्स ऑफिस पर लगा था 200 करोड़ का चूना, त्यौहार पर खाली पड़े थे थिएटर्स