Ramayan Surpanakha: कहां गुम है रामायण की शूर्पणखा? रावण की बहन बनने के लिए मिले थे 30 हजार रुपये
Ramayan Surpanakha Cast छोटे पर्दे के लोकप्रिय माइथोलॉजिकल शो रामायण की कास्ट की चर्चा आज भी की जाती है। इस शो में एक्ट्रेस रेणु धारीवाल (Renu Dhariwal) ने रावण की बहन शूपर्णखा की भूमिका को अदा किया था। आज रेनु किस हाल में हैं और क्या कर रही हैं। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ramayan Cast: रामायण टीवी इतिहास का सबसे ज्यादा लोकप्रिय शो रहा है। 80 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले इस माइथोलॉजिकल धारावाहिक की कास्ट को लेकर आज भी जिक्र किया जाता है। राम, रावण और सीता के अलावा कई ऐसे पात्र रहे, जिनको अलग-अलग कलाकारों ने बड़े ही शानदार तरीके से स्क्रीन पर पेश किया।
उनमें से एक शूपर्णखा का किरदार रहा है, जिसे एक्ट्रेस रेणु धारीवाल (Renu Dhariwal) ने पूरी शिद्दत के साथ निभाया। मौजूदा समय में रेणु कहां और जीवन बिताने के लिए क्या कर रही हैं, इसके बारे में हम आपको इस लेख में विस्तार पूर्वक जानकारी देने जा रहे हैं।
रेणु धारीवाल बनीं थी शूपर्णखा
रामानंद सागर की रामायण आज भी फैंस का फेवरेट मानी जाती है। दूरदर्शन पर न सही, लेकिन यूट्यूब पर लोग इसे देखना पसंद करते हैं। इस शो की तरह इसकी कास्ट भी कल्ट रही है और हर एक किरदार के चयन के पीछे एक रोचक कहानी है।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
रेणु धारीवाल ने कुछ सालों पहले इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में रामायण की शूपर्णखा बनने के पीछे की इनसाइड स्टोरी बताई।
ये भी पढ़ें- Ramayan की 'कैकेयी' ने 'कैबरे डांसर' बनकर ली थी बॉलीवुड में एंट्री, जानें पति की मौत के अब कहां हैं एक्ट्रेस?
फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी
मैं एक थिएटर्स आर्टिस्ट रही हूं। जब मुझे पता लगा कि रामानंद सागर रामायण बना रहे हैं तो मैं उनके ऑफिस ऑडिशन देने चली गई। तब मुझे ये जानकारी नहीं थी कि 22 साल उम्र में मुझे शूपर्णखा का किरदार मिलेगा। उन्होंने मुझे बताया कि बाकी कास्ट फाइनल हो गई है सिर्फ रावण की बहन का किरदार अभी बचा है।
फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी
मैं इसके लिए तैयार हो गई और उन्होंने मुझे जोर से हंसने को कहा, मेरी हंसी अच्छी नहीं है, जैसे ही मैं हंसी और रामानंद सागर ने मुझे इस तरह से हंसता देख शूपर्णखा बनाने का मन बना लिया। इस किरदार के लिए मुझे 30 हजार रुपये की फीस भी मिली थी, जोकि उस समय के हिसाब से काफी ज्यादा थी।
अब कहां हैं रामायण की शूपर्णखा
गौर किया जाे रामायण की शूपर्णखा यानी रेणु धारीवाल के मौजूदा हालात की तरफ तो वह फिलहाल अपने पति और बेटे के साथ मुंबई के अंधेरी स्थित एक सोसाइटी में रहती हैं। रामायण सीरियल करने के बाद उन्हें काफी लोकप्रियता मिली, लेकिन फिर भी उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर ज्यादा लंबे समय के लिए जारी नहीं रखा। फिलहाल वह राजनीति के क्षेत्र में एक्टिव हैं और कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ता के तौर पर काम करती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।