Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भाई आप एक वीकेंड में आ रहे हो...', Ashneer Grover ने फिर लिया सलमान से पंगा, Bigg Boss 19 को लेकर बिगड़े बोल?

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 02:51 PM (IST)

    सलमान खान से बिग बॉस के मंच पर आमना-सामना होने के बाद भी बिजनेसमैन अश्नीर ग्रोवर की जुबान एक बार फिर से फिसली है। हाल ही में प्राइम वीडियो (Prime Video) राइज एंड फॉल के होस्ट अश्नीर ने बिग बॉस 19 के मेकर्स और सलमान खान के शो पर तंज कसते हुए ऐसा बयान दिया जिससे भाईजान नाराज हो सकते हैं।

    Hero Image
    अश्नीर ग्रोवर ने फिर मारा सलमान खान और बिग बॉस 19 के मेकर्स को ताना/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'शार्क टैंक इंडिया' में बतौर जज बनकर आए अश्नीर ग्रोवर को अपने बड़बोलेपन के लिए अक्सर मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। बिजनेसमैन कई बार ऐसी बयानबाजी कर जाते हैं, जिसकी वजह से विवाद हो जाता है। हाल ही में बिग बॉस 19 के होस्ट सलमान खान और मेकर्स को लेकर अश्नीर ग्रोवर के बोल फिर से बिगड़ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' के होस्ट अश्नीर ग्रोवर ने दोबारा इनडायरेक्टली भाईजान सलमान खान का नाम लिए बिना उन पर अटैक किया है। अश्नीर ने सलमान खान पर क्या आरोप लगाया है, नीचे विस्तार से पढ़ें:

    अश्नीर ने सलमान पर ताना मारकर लगाया ये इल्जाम

    एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक, राइज एंड फॉल (Rise And Fall) के होस्ट अश्नीर ग्रोवर ने 'बैटल ऑफ गलवान' एक्टर पर ताना मारते हुए कहा कि रियलिटी शो कंटेस्टेंट से बनता है, न कि सुपरस्टार से। अश्नीर यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा,

    "रियलिटी शो कंटेस्टेंट के बारे में होना चाहिए। भाग्य से और दुर्भाग्य से हमारे भारत में एक बहुत बड़ा शो है, जो एक बहुत बड़े सुपरस्टार के पास है। वह शो अब कंटेस्टेंट से ज्यादा उनके बारे में हो चुका है, राइट, लेकिन सच्चाई यही है कि वह बस कुछ घंटे देते हैं। भाई आप एक वीकेंड पर आ रहे हो, जो शो में 24 घंटे लगे हुए हैं उन कंटेस्टेंट्स का क्या"। रियलिटी शो में चीजों को बैलेंस करने की पावर कंटेस्टेंट्स के पास होनी चाहिए, क्योंकि पूरा कंटेंट उनसे ही आता है। न कि इसकी पावर वह हाईजैक कर ले, जो सिर्फ वीकेंड-वीकेंड आता है"।

    Photo Credit- Instagram

    सलमान खान के सामने कुछ नहीं बोल पाए थे अश्नीर

    ये पहली बार नहीं है, जब अश्नीर ने सलमान खान को लेकर कुछ बोला है। इससे पहले भी एक बार बयानबाजी करते हुए उन्होंने बताया था कि वह सलमान खान से एक स्पॉन्सरशिप विज्ञापन के लिए मिले थे। उन्होंने कहा था, "सलमान खान को हमने स्पॉन्सर रखा था और उसी सिलसिले में मिला था कि कम्पनी किस बारे में है ये ब्रीफ कर दूं। मैं तीन घंटे उसके साथ बैठा था, उसका मैनेजर मुझे बोलता है कि फोटो नहीं लेनी है, मैंने कहा साले नहीं खिंचवाऊंगा फोटो, भाड़ में जा तू"।

    Photo Credit- Instagram

    जब बीते साल 2024 में अश्नीर ग्रोवर बिग बॉस 18 में खास मेहमान बनकर गए थे, तो उनका मंच पर सलमान खान से आमना-सामना हुआ। जब उन्होंने अश्नीर को देखा तो उन्हें पुराना विवाद याद आ गया, जिसके लिए सलमान खान ने उन्हें अपने शब्दों को लेकर केयरफुल रहने की हिदायत थी।