Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Roadies Update: रोडीज के पहले वाइल्डकार्ड गैंग लीडर बनेंगे गौतम गुलाटी, बोले- 'मैं वो खेल खेलता हूं जिसमें...'

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 08:10 PM (IST)

    पॉपुलर रियलिटी शो रोडीज (Roadies) चर्चा में बना रहता है। इस सीजन में गैंग लीडर के तौर पर एल्विश यादव भी नजर आ रहे हैं। अब शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल रोडीज डबल क्रॉस में एक पुराने गैंग लीडर की बतौर वाइल्डकार्ड एंट्री होगी। आइए जानते हैं कि उनके आने से शो में क्या बदलाव देखने को मिल सकता है।

    Hero Image
    रोडीज में वाइल्डकार्ड गैंग लीडर बनेंगे गौतम गुलाटी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर रियलिटी शो रोडीज के लेटेस्ट सीजन डबल क्रॉस को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसमें एल्विश यादव, रिया चक्रवर्ती, प्रिंस नरूला और नेहा धूपिया बतौर गैंग लीडर्स नजर आ रहे हैं। अब शो का मजा दोगुना होने वाला है, क्योंकि इसमें पहली बार वाइल्डकार्ड गैंग लीडर की एंट्री होने वाली है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोडीज के ज्यादातर सीजन में कंटेस्टेंट्स बतौर वाइल्डकार्ड एंट्री लेते हैं, लेकिन इस बार गैंग लीडर की वाइल्डकार्ड एंट्री होगी। बता दें कि ये गैंग लीडर कोई और नहीं, बल्कि गौतम गुलाटी होंगे जो कई पॉपुलर रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुके हैं। खास बात है कि रोडीज कर्म या कांड में भी वह गैंग लीडर बने थे।

    गौतम गुलाटी की एंट्री का वीडियो हुआ वायरल

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) की एंट्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उनकी दमदार आवाज गूंजती है और वह कहते हैं कि 'मैं वो खेल खेलता हूं, जिसमें जीत मेरी होती है, और हार मेरी मर्जी।'

    वीडियो में एक रोचक चीज देखने को मिली कि गौतम गुलाटी की एंट्री से बाकी गैंग लीडर्स शॉक्ड नजर आए। प्रिंस नरूला, नेहा धूपिया, रिया चक्रवर्ती और एल्विश यादव के चेहरे पर हैरानी के भाव देखने को मिले। हालांकि, वीडियो में गौतम का चेहरा साफतौर पर नहीं दिखाया गया है, लेकिन आवाज से साफ हो गया है कि ये कोई और नहीं, गौतम ही हैं।

    Photo Credit- Instagram

    बता दें कि शो में उनकी एंट्री की चर्चा लंबे समय से चल रही थी। इस सीजन के शुरुआत में भी कहा जा रहा था कि वह नजर आएंगे, लेकिन जब गैंग लीडर की लिस्ट में गौतम नहीं नजर आए। इसके बाद उनके फैंस को थोड़ी उदासी हुई। खैर, अब इस पॉपुलर रियलिटी शो में उनकी एंट्री हो गई है।

    क्या शो में बड़ा ट्विस्ट आएगा?

    सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि गौतम गुलाटी की एंट्री से शो में क्या बड़ा ट्विस्ट आएगा। मेकर्स की तरफ से इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इतना साफ हो गया है कि गैंग लीडर्स के बीच की जंग अब और ज्यादा मजेदार होने वाली है। बता दें कि शो से जुड़े कुछ प्रोमो अक्सर सामने आते रहते हैं, जिनमें रिया और नेहा समेत बाकी गैंग लीडर्स को आपस में लड़ते हुए देखा जा चुका है।

    ये भी पढ़ें- MTV Roadies के सेट पर चक्कर खाकर गिरी गैंग लीडर Neha Dhupia, अब बताया हेल्थ अपडेट