Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी ने 'बिग बॉस 19' में किया अनाउंस, पढ़ें कब और कहां देख सकेंगे रियलिटी शो?

    Updated: Sun, 16 Nov 2025 10:03 PM (IST)

    Rohit Shetty Announces Khatron Ke Kiladi 15: निर्देशक रोहित शेट्टी ने 'बिग बॉस 19' के सेट पर यह घोषणा करते हुए पुष्टि की कि 'खतरों के खिलाड़ी 15' अगले साल वापसी करेगा। इस खबर ने फैंस को खुश कर दिया है। पढ़ें अपकमिंग शो की बाकी की डिटेल्स के बारे में।

    Hero Image

    रोहित शेट्टी ने की खतरों के खिलाड़ी 15 की घोषणा

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शेट्टी ने मशहूर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के की सीजन को होस्ट किया है और इस शो के लाखों फैंस हैं। अब रोहित ने एक ऐसी अनाउंसमेंट कर दी है जिसे सुनकर इस शो को पसंद करने वाले खुश हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित ने किया बड़ा अनाउंसमेंट

    रोहित शेट्टी बिग बॉस 19 के इस वीकेंड का वार को होस्ट कर रहे हैं क्योंकि सलमान खान किसी वजह से मौजूद नहीं हो सके। इस शो के स्टेज से रोहित शेट्टी ने खतरों के खिलाड़ी के अगले सीजन यानि 'खतरों के खिलाड़ी 15' की घोषणा कर दी है। उन्होंने 'बिग बॉस 19' के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में यह घोषणा की कि खतरों के खिलाड़ी का अगला सीजन 2026 में आने वाला है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: तान्या मित्तल का भाई तो फरहाना की मां लेंगी घर में एंट्री, पढ़ें Family Week में किसके घर से आएगा कौन?

    Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट्स होंगे शो में शामिल?

    रोहित ने टेलीविजन रियलिटी सीरीज में आते हुए कहा, "मैं दर्शकों को बता दूं कि मैं देख रहा था कि वे इस साल हमारे ('खतरों के खिलाड़ी') के प्रसारण न होने से नाखुश थे। लेकिन अगले साल, 'खतरों के खिलाड़ी' एक बार फिर वापसी करेगा।" यह घोषणा एक बातचीत के बाद हुई जिसमें निर्देशक-निर्माता ने कई 'बिग बॉस' प्रतियोगियों के रियलिटी शो में शामिल होने की संभावना पर चर्चा की। 'सिंघम अगेन' (2024) के निर्देशक ने कहा, "आपको देखकर मुझे लगता है कि आप लोग 'खतरों के खिलाड़ी' में शामिल हो सकते हैं।"

     

    'फियर फैक्टर' का भारतीय रुपांतरण 'खतरों के खिलाड़ी', 2008 से प्रसारित हो रहा है और 2024 में इसका 14वां सीजन पूरा हो गया। इस साल टेलीविजन पर इसके ना आने से अटकलें लगाई जा रही थीं कहीं ये बंद तो नहीं हो गया। हालांकि निर्देशक के इस अनाउंसमेंट ने फैंस को खुश कर दिया है।

    कब और कहां होगा प्रसारित

    'बिग बॉस' के सेट पर ही शो की वापसी की घोषणा करने का रोहित का फैसला इस बात के संकेत देता है कि 'खतरों के खिलाड़ी' का प्रसारण कलर्स और जियो हॉटस्टार पर भी जारी रहेगा। यह शो अगले साल 2026 में प्रसारित होगा, हालांकि किस महीने और तारीख को इस बात की कोई पुष्टी नहीं की गई है। रोहित की पिछली थिएटर रिलीज़ 'सिंघम अगेन' थी, जिसमें अजय देवगन, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ अहम भूमिकाओं में थे।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 : घटिया होस्ट, तेरी औकात... वीकेंड का वार में Rohit Shetty ने करंट लगाकर घरवालों से उगलवाया सच