Pati Patni Aur Panga Contestants: हिना और रॉकी के बाद इस पॉपुलर टीवी कपल की होगी शो में एंट्री, देखिए लिस्ट
टीवी पर एक नया रियलिटी शो आने वाला है। शो का नाम है पति पत्नी और पंगा। इस शो में टीवी के पॉपुलर कपल्स नजर आने वाले हैं। पहले इस शो का नाम शोला और शबनम होने वाला था। इस शो में कई टीवी और खेल जगत के कपल्स हिस्सा लेंगे और टास्क करते नजर आएंगे। इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। टेलीविजन रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा अपने स्टार-स्टडेड लाइनअप की बदौलत काफी चर्चा में है। इस शो में टीवी, बॉलीवुड और खेल जगत के रियल लाइफ कपल्स हिस्सा लेंगे। इसमें पहले ही हिना खान-रॉकी जायसवाल, अविका गोर-मिलिंद चांदवानी, स्वरा भास्कर-फहाद अहमद, गीता फोगट-पवन कुमार, देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी और सुदेश लहरी-ममता लहरी जैसे नाम शामिल हैं।
10 जून से शुरू हो चुकी है शूटिंग
अब इस लिस्ट में एक और पॉपुलर टीवी कपल का नाम शामिल हो गया है। रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार रुबीना और अभिनव ने शो का हिस्सा बनने के लिए हामी भर दी है। कई जोड़ियों ने शो की शूटिंग शुरू भी कर दी है। रुबीना और अभिनव उन्हें कुछ ही समय में ज्वाइन कर लेंगे। शूटिंग 10 जून से शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 के पहले एपिसोड को देखकर क्यों रोने लगे दर्शक? इस चैनल पर देख सकते हैं शो
कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात?
वहीं खबर है कि शो में ग्लैमर का तड़का लगाने बॉलीवुड दीवा सोनाली बेंद्रे भी आ सकती हैं। एक्ट्रेस पति,पत्नी और पंगा में होस्ट के तौर पर नजर आएंगी। रुबीना और अभिनव की पहली मुलाकात एक फ्रेंड की पार्टी में हुई थी। दोनों कॉमन लव इंटरेस्ट की बदौलत करीब आए। साल 2018 में इन्होंने शादी कर ली। कपल बिग बॉस 14 में एक साथ नजर आए थे। यहां इन्होंने खुलकर अपनी मैरिज लाइफ और उसमें आए अप्स और डाउन पर बात की थी। हालांकि इसने इनके बॉन्ड को और मजबूत बनाया। आज ये दो जुड़वा बेटियों के मां-बाप हैं।
किस चैनल पर प्रसारित होगा शो?
इसके अलावा शो में राहुल वैद्य - दिशा परमार, अंकिता लोखंडे - विक्की जैन, एली गोनी - जैस्मीन भसीन, कृष्णा अभिषेक - कश्मीरा शाह और करण कुंद्रा - तेजस्वी प्रकाश शामिल हो सकते हैं। ये एक मस्ती मजाक वाला शो होगा जिसमें कपल को कुछ चैलेन्जेस दिए जाएंगे और ये देखा जाएगा कि ये एक-दूसरे से कैसे कनेक्ट करते हैं।इसमें प्यार, हंसी, रियलिटी चेक्स और धमाका देखने को मिलेगा. शो में कपल्स का रिलेशनशिप और भी स्ट्रॉन्ग होगा। शो कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।