'कोई एपिसोड नहीं कर पाएंगे मिस...' लंबे गैप के बाद टीवी पर वापसी करेंगी Kundali Bhagya एक्ट्रेस, लेकिन कब?
श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने एकता कपूर के शो कुंडली भाग्य में काम किया और यहीं से वो घर-घर पॉपुलर हुईं। कुमकुम भाग्य के स्पिन-ऑफ शो में अभिनेत्री ने प्रीता का किरदार निभाया और लाखों लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई। अभिनेत्री ने पिछले साल दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया और ब्रेक पर चली गईं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या सबसे ने पिछले साल 29 नवंबर को दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। एक्ट्रेस के घर में डबल खुशियां आईं और इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दी। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा,'दो छोटी खुशियों ने हमारे परिवार को पूरा कर दिया है।
क्यों छोड़ा था सीरियल?
उनके घर एक बेटे और बेटी ने जन्म लिया है। एक्ट्रेस इसके बाद से लंबे ब्रेक पर चली गई थीं। अब लंबे समय बाद उन्होंने वापसी करने का निर्णय लिया है। एक्ट्रेस को कुमकुम भाग्य में प्रीता के रोल में देखा गया। अभिनेत्री ने साढ़े सात साल बाद कुमकुम भाग्य के स्पिन-ऑफ शो कुंडली भाग्य को छोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 15 के लिए पांच कंटेस्टेंट के नाम पर लगी मुहर! कब शुरू होगा रोहित शेट्टी का रियलिटी शो?
एक्ट्रेस कब करेंगी वापसी?
अब वो उसी एक्साइटमेंट के साथ वापसी के लिए तैयार हैं। इस खबर की पुष्टि करते हुए, श्रद्धा ने टाइम्स नाउ से कहा,"हां! मैं भाग्य यूनिवर्स का हिस्सा बनने से चूक गई।" हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह कब शूटिंग शुरू करेंगी, उन्होंने कहा, "मैं अभी बस इतना ही कह सकती हूं कि जल्द ही; इतनी जल्दी कि प्रशंसक कुमकुम भाग्य का कोई भी एपिसोड मिस न करें।"
टीम पहले ही कर चुकी है बातचीत
प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि श्रद्धा कुमकुम भाग्य में प्रीता का किरदार निभाती नजर आएंगी। सूत्र ने कहा,"श्रद्धा के किरदार को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था और वह कुमकुम भाग्य में प्रीता के रूप में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। टीम ने पहले ही उनसे इस बारे में चर्चा कर ली है और उन्होंने अपनी सहमति दे दी है।"
कुंडली भाग्य को कहा था अलविदा
इससे पहले, श्रद्धा ने कुंडली भाग्य को अलविदा कहते हुए एक इमोशनल नोट लिखा था। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए श्रद्धा ने लिखा, "आपको यकीन नहीं होगा कि मैंने इस कैप्शन को कम से कम 25 बार लिखा और डिलीट किया 'क्योंकि.. कुछ भी नहीं.. कोई भी शब्द सही मायने में वर्णन नहीं कर सकता कि इस समय मेरे दिल में क्या है.. वह क्षण जब मैं अपने सबसे सफल,पोषण करने वाले, संतुष्टिदायक, स्थायी और वफादार काम को अलविदा कहती हूं। #कुंडलीभाग्य।" श्रद्धा आर्या ने राहुल नागल से 21 नवंबर 2021 को शादी रचाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।