Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taarak Mehta की 'बावरी' की कातिलाना अदाओं को देख आप हो जाएंगे बांवरे, 'बबीता' जी को भुला देंगे 'जेठालाल'

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 04:40 PM (IST)

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक समय पर टीवी के पसंदीदा शोज में से एक था। अब तक दयाबेन से लेकर अंजलि भाभी और सोढ़ी तक कई इस शो को अलविदा कह चुके हैं। इस लिस्ट में बावरी का भी नाम है जो असल जिंदगी में इतनी हॉट एंड बोल्ड हैं की बबीता जी को भी उन्हें देखकर जलन होने लगेगी।

    Hero Image
    बावरी की हसीन अदाओं के आगे फेल है बबीता जी की खूबसूरती/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2008 में रिलीज हुआ सब टीवी का कॉमेडी सटायर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक समय पर फैंस का फेवरेट था। इस शो के कई किरदार ऐसे हैं, जो दर्शकों के इतने पसंदीदा थे, जिन्हें वह बार-बार असित मोदी से वापस लाने की गुजारिश करते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हीं में से एक नाम था बावरी का, जिनकी लव स्टोरी बागा के साथ दिखाई गई थी। कॉमेडी शो में बागा की सीधी सादी दिखने वाली बावरी असल जिंदगी में इतनी हॉट एंड बोल्ड हैं, जिन्हें देखकर जेठालाल का भी दिल फिसलना तय है। वह अपने इंस्टाग्राम पर ऐसी कातिलाना फोटोज शेयर करती हैं, जिसे देखकर दया ही नहीं, बल्कि बबीता जी को भी जेठालाल का भूलना तय है। किसने निभाया था शो में बावरी का किरदार, चलिए जानते हैं: 

    असल जिंदगी में बिकिनी बेब हैं बागा की गर्लफ्रेंड

    असित मोदी के प्रोडक्शन में बना तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में बावरी का किरदार किसी और ने नहीं, बल्कि एक्ट्रेस मोनिका भदोरिया ने निभाया था। मोनिका का शो में ज्यादा काम नहीं था, लेकिन अपने सीधे-सादे किरदार से उन्होंने पहचान जरूर बना ली थी।सीधी-सादी मोनिका असल जिंदगी में काफी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल हैं। 

    यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में नई फैमिली की एंट्री, गुजराती-मराठी के साथ अब लगेगा राजस्थानी तड़का

    Photo Credit- Instagram

    उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है। बीते दिनों ही उन्होंने समुद्र के पास बैठे हुए क्रोशिया क्रीम रंग की बिकिनी में एक बेहद खूबसूरत पिक्चर शेयर की है।  शो में सूट पहनने वाली मोनिका कभी स्लिट ड्रेस में रिविलिंग लहंगा चोली में नजर आती हैं। उनकी लेटेस्ट खूबसूरत तस्वीरों को देख तो निश्चित रूप से आप सब क्या जेठालाल भी अपनी प्यारी बबीता जी को भूल ही जाएंगे। 

    Photo Credit- Instagram

    वॉटर बेबी हैं मोनिका भदोरिया

    मोनिका भदोरिया के इंस्टाग्राम पर उनकी अधिकतर फोटोज समुद्र या फिर स्विमिंग पूल में हैं। 19 अगस्त को एक्ट्रेस ने येलो बिकिनी में स्विमिंग पूल की एक फोटो शेयर की थी, जिसे देखने के बाद तो फैंस जेठालाल के मीम कमेंट बॉक्स में लगा रहे हैं। 

    Photo Credit- Instagram

    इसके अलावा उनकी कुछ तस्वीरें लहंगा चोली और स्लीवलेस ब्लाउज और साड़ी में भी हैं, जिसमें एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बन रही है। उनकी फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "आप मुंबई की बारिश में मर्मिड की तरह हैं"। दूसरे यूजर ने लिखा, "संभल कर, इस बार बागा की जगह कहीं जेठालाल दिल न हार जाए"। आपको बता दें कि तारक मेहता के अलावा मोनिका शॉर्ट फिल्म 'बेल' में भी नजर आ चुकी हैं। 

    यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में 'दया बेन' का होगा कमबैक? सालों बाद शो के डायरेक्टर संग आईं नजर