Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Kapil Sharma Show: इस बार बॉलीवुड स्टार्स के साथ नहीं होगा कपिल के शो का आगाज, जानिए कौन होंगे पहले गेस्ट

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Mon, 29 Aug 2022 12:53 PM (IST)

    The Kapil Sharma Show कपिल शर्मा एक बार टीवी स्क्रीन्स पर अपने दर्शकों को गुदगुदाने के लिए बिलकुल तैयार हैं। लेकिन इस बार कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का आगाज कोई बॉलीवुड स्टार्स के साथ नहीं होगा। प्रोमो देखने के बाद जानिए कौन होंगे कपिल शर्मा के पहले खास मेहमान।

    Hero Image
    The Kapil sharma show comedian shares bts video and pictures of his first episodes guests. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा एक बार फिर से अपने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन के साथ गुदगुदाने के लिए लौट रहे हैं। कपिल शर्मा इस नए सीजन के साथ एक नए लुक में दिखाई देंगे और उनकी इस कॉमेडी परिवार में कई नए चेहरे भी शामिल होंगे। कॉमेडियन कपिल शर्मा का अब तक शो से लुक के साथ-साथ पहला प्रोमो भी सामने आ चुका हैं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। लेकिन अब हाल ही में कपिल शर्मा ने शो से एक बीटीएस वीडियो भी शेयर किया है, जिससे ये तो क्लियर हो गया है कि उनके शो के पहले गेस्ट इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस या एक्टर नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा ने सेट से शेयर की तस्वीरें और पहले एपिसोड की BTS वीडियो

    'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन को लेकर उत्साहित अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर अपनी खुशी शेयर कर रहे हैं। कपिल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए जानकारी दी कि उनके पहले एपिसोड के खास गेस्ट इस बार कोई बॉलीवुड स्टार्स नहीं बल्कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपनी मेहनत से सफलता के झंडे गाड़ने वाली 'गोल्डन गर्ल्स' होंगी। कपिल ने देश का गौरव बढ़ाने वालीं इन महिला खिलाडियों के साथ तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किया। उनके पहले एपिसोड में बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु, लॉन बॉल में गोल्डमैडल जीतने वालीं लवली चौबे, बॉक्सिंग चैंपियन जरीन निखत, लॉन बॉल चैंपियन रूपा रानी तिर्की, पिंकू सिंह और नयन मोनी सैकिया नजर आएंगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

    कुछ दिनों पहले ही अस्पताल के बेड पर लेटे दिखे थे कपिल शर्मा

    इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा, 'द कपिल शर्मा शो में इन गोल्डन गर्ल को आना मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। इन सभी ने साल 2022 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में इंडिया को प्राउड महसूस कराया था'। इसी के साथ कपिल ने खुद का ही मजाक उड़ाते हुए लिखा, 'मैं किसी मेडल के साथ नहीं हूं, लेकिन नए शेड्स के साथ जरुर हूं'। कपिल शर्मा ने कुछ दिनों पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर इस शो से जुड़ा हुआ एक वीडियो शेयर किया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

    इन सितारों ने छोड़ा कपिल शर्मा का कॉमेडी शो

    कपिल शर्मा के शो से सुनील ग्रोवर और अली असगर जहां पहले ही शो छोड़ चुके हैं, तो वहीं अब खबरों की मानें तो भारती सिंह भी इस शो को अलविदा कह चुकी हैं। इसके अलावा कॉमेडी शो में सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा अभिषेक ने भी कपिल शर्मा के तीसरे सीजन को अलविदा कह दिया है।