Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tunisha Sharma Death Case: तुनिशा केस में अब फंसेगा शीजान का परिवार? एक्ट्रेस के मामा ने पुलिस से की ये मांग

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Thu, 02 Feb 2023 10:55 AM (IST)

    Tunisha Sharma Death Case तुनिशा शर्मा डेथ केस में अब एक्स ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान की पूरी फैमिली फंसती नजर आ रही है। तुनिशा के मामा ने अब गृह मंत्रालय और पुलिस से इस केस में तेज जांच की अपील की है।

    Hero Image
    Tunisha Sharma death case Sheejan Khan family will now be trapped

    नई दिल्ली, जेएनएन। Tunisha Sharma Death Case: तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में अब एक नया मोड़ आ गया है। एक्ट्रेस के मामा पवन शर्मा ने का कहना है कि उन्होंने पुलिस से आत्महत्या के मामले में एक्स ब्वायफ्रेंड शीजान खान के परिवार की कथित भूमिका की जांच करने की अपील की है। फिलहाल आरोपी शीजान न्यायिक हिरासत में है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुनिशा के परिवार ने की पुलिस से अपील

    पिछले साल 24 दिसंबर को तुनिशा अपने पॉपुलर टेलीविजन शो अलीबाबा- दास्तान-ए-काबुल के सेट पर मृत पाई गई थी। एक दिन बाद, 25 दिसंबर को, उसके एक्स ब्वॉयफ्रेंड और शो में को-एक्टर रह चुके शीजान खान को पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया था।

    शीजान के परिवार को बताया मौत का जिम्मेदार

    एएनआई से बात करते हुए, तुनिशा के चाचा ने कहा, 'हम गृह विभाग गए और उनसे इस मामले को जल्द से जल्द एक फास्ट-ट्रैक अदालत में स्थानांतरित करने का आग्रह किया। हमने यह भी अनुरोध किया कि शीजान खान के परिवार के अन्य सदस्य, जो इसमें शामिल थे। इस साजिश की भी जांच होनी चाहिए।' आत्महत्या से 15 दिन पहले ही शीजान और तुनिशा का ब्रेकअप हो गया था।

    शीजान के परिवार की भी हो जांच

    तुनिशा शर्मा को कथित तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था क्योंकि उनकी मौत के कुछ महीने पहले उन्हें एंग्जाइटी अटैक का सामना करना पड़ा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस 2018 में भी डिप्रेशन और एंग्जायटी से जूझ रही थीं। इससे पहले, 23 जनवरी को शीजान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी और इस मामले में अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग करते हुए एक अलग याचिका भी दायर की थी।

    24 दिसंबर को लगाई थी तुनिशा ने फांसी

    महाराष्ट्र की वसई कोर्ट ने 13 जनवरी को टीवी अभिनेता की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। अदालत ने कहा, 'शीजान और तुनिशा ने 15 दिसंबर को अपने रिश्ते को तोड़ दिया था जिसके बाद पैनिक अटैक से उसकी मौत हो गई। यह भी पता चला है कि मरने से पहले शीजान, तुनिशा से मिलने वाला आखिरी व्यक्ति था।' बता दें कि शीजान के परिवार ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बेटे पर लगे सारे आरोपों से इनकार किया और उल्टा तुनिशा की मां को उसकी मौत का जिम्मेदार बताया।

    ये भी पढ़ें

    Vicky Kaushal: खुद को कटरीना कैफ के लिए परफेक्ट पति नहीं मानते विक्की कौशल, कहा- 'जब आप साथ रहना शुरू करते...'

    Bigg Boss 16 Winner: रुबीना दिलैक ने बताया कौन होगा बिग बॉस 16 का विनर! अब मंडली को लगेगा 440 वोल्ट का झटका