TV के ये 5 चाइल्ड आर्टिस्ट अब बन चुके हैं बड़े स्टार, देखिए कितनी बदल गई है इनकी जिंदगी?
एक्टिंग की दुनिया में ज्यादातर सितारे छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत करते हैं। उन कलाकारों की भी संख्या कम नहीं है जो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट (TV child stars) डेब्यू करते हैं। इस लिस्ट में कई पॉपुलर एक्ट्रेस का नाम भी शामिल है जिन्होंने अब बड़े पर्दे पर भी अपनी पहचान कायम कर ली है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी लवर्स के बीच अक्सर कुछ सीरियल्स की चर्चा चलती है। इनमें काम करने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट के काम को भी खूब पसंद किया जाता है। एक्टिंग की दुनिया में अपना लक आजमाने वाले कुछ बाल कलाकार अब बड़े पर्दे पर भी नजर आते हैं। खास बात है कि फैंस उन्हें टीवी शोज या मूवीज प्रोजेक्ट्स के लिए जानते हैं, लेकिन चुनिंदा ऐसे लोग होंगे, जिन्होंने उनके डेब्यू सीरियल देखे होंगे। आइए इन कलाकारों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
हंसिका मोटवानी
चाइल्ड एक्टर करियर की शुरुआत करने वाले कलाकारों की लिस्ट में हंसिका मोटवानी का नाम भी शामिल किया जाता है। उन्होंने शाका लाका बूम बूम और देश में निकला होगा चांद जैसे शोज से लोगों के बीच अपनी पहचान कायम की। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिटनेस और ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। अभिनेत्री अब मुख्य तौर पर साउथ और बॉलीवुड मूवीज में काम करती हैं।
अवनीत कौर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में अवनीत कौर कई सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ चुकी हैं। शायद आपको भी पता होगा कि अवनीत (Avneet Kaur) ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस करियर की शुरुआत की थी। उनके हिट शोज की लिस्ट में अलादीन- नाम तो सुना होगा, डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर का नाम शामिल किया जाता है।
ये भी पढ़ें- Celebs Transformation: Ram Kapoor से लेकर छोटी सलोनी तक TV सेलेब्स जिनके ट्रांसफॉर्मेशन ने किया सभी को हैरान
लड़कियां अक्सर एक्ट्रेस के फैशन सेंस से इंस्पिरेशन लेती हैं। इसके अलावा, वह फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज को लेकर छाई रहती हैं। ओटीटी पर भी वह कई सीरीज में काम कर चुकी हैं।
सिद्धार्थ निगम
छोटे पर्दे पर चक्रवर्ती अशोक सम्राट, अलादीन- नाम तो सुना होगा जैसे सीरियल से सिद्धार्थ निगम को पहचान मिली। इन दिनों वह बॉलीवुड में एक्टिव हैं। खास बात है कि उन्होंने सुपरस्टार आमिर खान के साथ धूम 3 फिल्म में काम किया है। इसके अलावा, वह एक्टिंग और फिटनेस के लिए चर्चा में रहते हैं।
जन्नत जुबैर रहमानी
सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली जन्नत जुबैर किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने फुलवा, भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप जैसे शोज से पॉपुलैरिटी मिली। इसके बाद एक्ट्रेस खतरों के खिलाड़ी जैसे कई अन्य रियलिटी शोज का भी हिस्सा बनीं।
इन दिनों उनकी पहचान पॉपुलर सोशल मीडिया स्टार्स के तौर पर है और वह ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रोजेक्ट्स के लिए शूटिंग करती हैं। इसके अलावा, कई अलग-अलग रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।
रुहानिका धवन
टीवी के पॉपुलर सीरियल का जिक्र होता है, तो ये है मोहब्बतें का जिक्र जरूर किया जाता है। इसमें रूही का किरदार निभाकर रुहानिका को पॉपुलैरिटी मिली और अब वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इतना ही नहीं, वह कई पॉपुलर सितारों के साथ विज्ञापन में काम कर चुकी हैं। एक्टिंग के साथ वह अपनी पढ़ाई पर भी पूरा फोकस करती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।