Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं Karishma Kotak? सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में आई थीं नजर

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 01:16 PM (IST)

    Who Is Karishma Kotak मौजूदा समय में क्रिकेट होस्ट करिश्मा कोटक का नाम चर्चा में बना हुआ है जिसका कारण लाइव कैमरा उनको प्रपोज मिलना है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के मालिक ने उन्हें प्रपोज किया है। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर करिश्मा कौन हैं और उनका करियर कैसा रहा है।

    Hero Image
    क्रिकेट होस्ट करिश्म कोटक (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट और ग्लैमर्स का नाता पुराना है। इस मामले को बढ़ावा देने में होस्ट करिश्मा कोटक (Karishma Kotak) का भी काफी योगदान रहा है। आईपीएल सहित कई बड़े क्रिकेट लीग में करिश्मा को बतौर होस्ट देखा गया है। मौजूदा समय में उनका नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है, जिसकी वजह ऑन कैमरा उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) सीईओ द्वारा उन्हें प्रपोज किया जाना है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद करिश्मा कोटल को लेकर चर्चा बढ़ गई है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर वह कौन हैं और किस तरह का उनका करियर रहा है। 

    कौन हैं करिश्मा कोटक?

    दरअसल करिश्मा कोटक एक ब्रिटिश मॉडल और क्रिकेट होस्ट हैं। 1982 में करिश्मा का जन्म लंदन में हुआ था, लेकिन उनके पिता गुजरात से हैं। इस आधार पर वह भारतीय गुजराती मूल की हुईं। मौजूदा समय में वह अपनी फैमिली संग विदेश में ही रहती हैं।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    यह भी पढ़ें- DDLJ की इस एक्ट्रेस की हो रही Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में एंट्री? तुलसी के जिंदगी में घोलेगी जहर

    करिश्मा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। उन्होंने एडल्ट मैगजीन जस्ट सेवेंटीन के लिए फोटोशूट कराकर सुर्खियां बटोरीं। इसके अलावा वह बॉलीवुड के फेमस एक्टर अभिषेक बच्चन संग आईडिया के टीवी एड में भी नजर आ चुकी हैं।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    क्रिकेट के खेल में करिश्मा को शुरू से दिलचस्पी रही और इसी कारण उन्होंने मॉडलिंग के बाद क्रिकेट होस्ट का करियर चुना। वह दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल को भी होस्ट कर चुकी हैं। इसके अलावा 43 वर्षीय करिश्मा कई इंटरनेशनल लीग में भी यही काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं वह गायक सोनू निगम और सपना मुखर्जी के सॉन्ग मदभरी में भी नजर आई थीं। 

    फिल्मों में भी अजमाई किस्मत

    करिश्मा कोटक ने अपनी किस्मत एक्टिंग लाइन में भी अजमाई है। सबसे पहले उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी फिल्म कप्तान से अपने करियर की शुरुआत की। इतना ही नहीं वह अरबाज खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मूवी फ्रीकीली में भी दिखाई दे चुकी हैं, हालांकि, उनका एक्टिंग करियर कुछ खास लंबा नहीं चला। आपको जानकर हैरानी होगी कि करिश्मा सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 6 का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

    किसने किया प्रपोज

    करिश्मा कोटक के नाम इस वक्त प्यार के इजहार को लेकर चर्चा में बना हुआ है। दरअसल हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल मुकाबले के दौरान लीग के मालिक हर्षित तोमर ने ऑन कैमरा करिश्मा को प्रपोज किया। यही कारण है, जो वह लाइमलाइट में बनी हुई हैं। 

    यह भी पढ़ें- Shweta Tiwari Photos: अधखुले कपड़ों में श्वेता तिवारी ने दिए ऐसे-ऐसे पोज, फोटो देख यूजर बोला- मां कसम आप...

     

    comedy show banner