Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्टर Rohit Purohit बने पापा, पत्नी शीना बजाज ने दिया बेटे को जन्म

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 07:14 PM (IST)

    Rohit Purohit-Sheena Bajaj become parents टेलीविजन इंडस्ट्री के खूबसूरत कपल रोहित पुरोहित और शीना बजाज ने अपने जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत की है क्योंकि उनके परिवार में एक नन्हा मेहमान आया है। दोनों कलाकारों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह दिल छू लेने वाली गुड न्यूज शेयर की।

    Hero Image
    पिता बने ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्टर रोहित पुरोहित

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी एक्टर रोहित पुरोहित और शीना बजाज की जिंदगी में खुशियां आ गई हैं क्योंकि अब वे दो तीन हो गए हैं। कपल ने अप्रैल में प्रेग्रेंसी अनाउंस की थी और अब इन्हें एक बेटे का आशीर्वाद मिला है। माता-पिता बने रोहित और शीना ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट के साथ खुशखबरी शेयर की, जिसका टाइटल था, 'इट्स अ बेबी बॉय'। यह पोस्ट देखते ही फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई।                            

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीना ने बताई प्रेग्नेंसी में आने वाली चुनौतियां

    शीना को पिछली बार टीवी शो वंशज में देखा गया था। उन्होंने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि, 'सफर आसान नहीं रहा है। ऐसे पल आए जब मुझे लगा कि मैं टूट जाऊंगी, मैंने पहले कई स्त्री रोग संबंधी सर्जरी करवाई हैं, लेकिन इसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती। लोग मातृत्व को एक खूबसूरत सफर कहते हैं और हां यह है भी, लेकिन यह मेरे लिए सबसे कठिन भी रहा है'।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- Devoleena Bhattacharjee के बेटे का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, ट्रोल्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी एक्ट्रेस

    शीना ने लिखा, 'आपकी प्रार्थना और आशीर्वाद की जरूरत है। हमें आशीर्वाद दें, बस यही चाहिए। ईश्वर से प्रार्थना है कि मुझे अपनी जिंदगी के इस नए चैप्टर का सामना सामना करने की पावर और साहस मिले। कृपया प्रार्थना करें कि मेरा सफर अच्छा रहे, अपनी प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीनों में अपने फैंस के साथ यह सबसे बड़ी खबर शेयर कर रही हूं'। फैंस खुद को रोक नहीं पाए और इस खबर पर अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने कमेंट सेक्शन में इस कपल को शुभकामनाएं दीं और प्यार की बौछार कर दी।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    एक यूजर ने लिखा, 'वाह, मैं यह खबर सुनकर बहुत खुश और उत्साहित हूं। ये रिश्ता का अरमान मेरा अब तक का सबसे पसंदीदा किरदार है। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं उन दोनों के लिए बहुत उत्साहित और खुश हूं, बधाई हो। हमेशा खुश रहो'। रोहित को टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में उनके किरदार के लिए जाना जाता है।

    यह भी पढ़ें- Sonarika Bhadoria: मां बनने वाली हैं टीवी की पार्वती, व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर