अलग हो रही हैं Armaan Malik की पत्नी कृतिका और पायल? बताया- किसके हिस्से में क्या आएगा
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आए अरमान मलिक किसी न किसी वजह से चर्चा में बने ही रहते हैं। हाल ही में ये खबर आई थी कि उनकी दोनों पत्नियों कृतिका मलिक और पायल मलिक ने अब अलग होने का फैसला किया है। इस पर खुद अरमान मलिक ने रिएक्ट किया है और बताया है कि अब किसके हिस्से कौन सी जिम्मेदारी आएगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Youtuber अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका को लेकर अक्सर चर्चा में आ जाते हैं। वह यूट्यूब पर पर अपनी जिंदगी से जुड़ी कई चीजें शेयर करते रहते हैं। अक्सर अरमान मलिक को दो शादियां करने के लिए ट्रोल किया जाता है, वहीं कृतिका मलिक पर अपनी ही दोस्त पायल का घर तोड़ने का इल्जाम लगता रहता है।
बीते साल ये ट्रायो सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आया था, जहां उन्होंने घरवालों के सामने अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर कई बातें बताई थीं। तब से ही ये तीनों किसी न किसी वजह से ट्रोल के निशाने पर आ ही जाते हैं। ट्रोल्स का अब तक पायल-कृतिका और अरमान के रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा है। ये अपने चारों बच्चों के साथ एक ही घर में रहते हैं और हमेशा इस बात का जिक्र करते आए हैं कि वह एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। अरमान मलिक भले ही अपनी दोनों पत्नियों के साथ वीडियो में दिखे या नहीं दिखे, लेकिन पायल-कृतिका अक्सर साथ में वीडियो में नजर आते हैं।
हालांकि, अब पायल मलिक और कृतिका के बीच सब कुछ पहले जैसा नहीं रह गया है। दोनों ने अलग-अलग होने का फैसला किया है, जिसकी जानकारी खुद अरमान मलिक ने एक वीडियो में दी है।
पायल-कृतिका क्यों हो रही हैं एक-दूसरे से अलग?
बॉलीवुड लाइफ की एक खबर के मुताबिक, अरमान मलिक ने हाल ही में अपने एक वीडियो में बताया कि पायल और कृतिका अब अलग-अलग रहना चाहती हैं। एक तरफ जहां कृतिका बिजनेस पर ध्यान देना चाहती हैं, वहीं पायल अब घर पर रहकर बच्चों की देखभाल करेंगे। उन्होंने अपने वीडियो में ये बताने के बाद पायल से पूछा कि क्या वह घर पर रहकर बच्चों की देखभाल करने के लिए तैयार हैं?
यह भी पढ़ें: चौथी शादी कर चुके हैं Armaan Malik? केयरटेकर के हाथ पर दिखी यूट्यूबर के नाम की मेहंदी
अरमान की इस बात का जवाब देते हुए पायल ने कहा कृतिका जो भी निर्णय लेंगी वह उससे खुश हैं। वह दोनों ही जिम्मेदारियों को एन्जॉय करती हैं।
Photo Credit- Instagram
सोशल मीडिया पर इसलिए गुस्सा हो रहे हैं लोग
पायल के कहने के बाद अरमान मलिक ने ये डिसाइड किया कि अब पायल और कृतिका फैंस को अलग-अलग दिखाई देंगी। कृतिका बिजनेस संभालेंगी और पायल मलिक घर की जिम्मेदारियां और बच्चे। जैसे ही अरमान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, यूजर्स ने अपनी नाराजगी व्यक्त कर दी।
Photo Credit- Instagram
वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स का सोशल मीडिया पर ये कहना है कि कृतिका ने एक बार फिर से पायल का हक छीन लिया है। वह उन्हें ये कहते हुए ट्रोल कर रहे हैं कि वह बिजनेस टेक ओवर करके अरमान और पायल के बीच दूरियां बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 के मंच पर अरमान मलिक ने ये बताया था कि उन्होंने छह दिन के प्यार के बाद पायल से भागकर दूसरी शादी की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।