Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटा या बेटी, किसकी मां बनना चाहती हैं युविका चौधरी? एक्ट्रेस ने कहा- कार डाली है तो इसका मतलब...

    Updated: Wed, 26 Jun 2024 02:55 PM (IST)

    प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) की जोड़ी फैंस के बीच किसी फिल्मी सितारे से कम फेमस नहीं है। बिग बॉस 9 में कपल की लव स्टोरी की शुरुआत हुई। शो से ही ये जोड़ी फैंस की फेवरेट जोड़ियों में शुमार रही है। 2018 में शादी करने वाले इस कपल ने बताया है कि वह बेटा या बेटी में से किसके पेरेंट्स बनना चाहते हैं।

    Hero Image
    प्रिंस नरूला और युविका चौधरी. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कई रियलिटी शो के विनर रह चुके प्रिंस नरूला (Prince Narula) कुछ ही महीनों में 'पापा' बनने वाले हैं। उन्होंने वाइफ युविका चौधरी के साथ सोशल मीडिया के जरिये फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की। हालांकि, युविका की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे, मगर एक्ट्रेस ने मंगलवार की देर शाम अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर अटकलों पर पूर्णविराम लगा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युविका और प्रिंस नरूला के साथ ही फैंस भी उनके बेबी के इस दुनिया में आने के इंतजार में है। इस बीच कपल ने एक्साइटमेंट जताते हुए बताया है कि वह लड़का या लड़की, किसके माता-पिता बनना चाहते हैं।

    इस वजह से नहीं कन्फर्म की थी प्रेग्नेंसी

    हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) ने बताया कि उन्हें डॉक्टर ने मना किया था प्रेग्नेंसी अनाउंस करने से। इस वजह से कपल ने पहली ही बार में इस गुड न्यूज का खुलासा नहीं किया। युविका ने कहा कि इस न्यूज को शेयर न करना, कंट्रोल से बाहर था। लेकिन अब जब अनाउंसमेंट कर दी है, तो वह बहुत खुश हैं।

    बेटा या बेटी, किसके पेरेंट्स बनना चाहता है कपल?

    प्रिंस ने बताया कि उन्हें बेटी चाहिए। उन्होंन कहा, ''शुरू से ही मुझे लड़की चाहिए और युवी (युविका) को लड़का चाहिए। लड़कियां अक्सर अपने पिता के क्लोज होती हैं, तो मैं चाहता हूं कि मेरी साइड कोई हो, जो युविका से लड़ने में मेरी मदद कर सके।'' वहीं युविका ने बताया कि कार की फोटो के साथ ही प्रेग्नेंसी क्यों अनाउंस की।

    युविका ने कहा, ''कार डाली है पोस्ट में, तो इसका ये मतलब नहीं कि लड़का ही आएगा। लड़कियां भी ड्राइव करती हैं। हम चाहते हैं हमारा बच्चा हेल्दी हो और खुश हो।''

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss विनर प्रिंस नरूला-युविका चौधरी के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, इस तस्वीर के साथ शेयर की खुशखबरी