Nishaanchi Teaser: फिर वही देसी अंदाज में लौटे Anurag Kashyap , बालासाहब ठाकरे के पोते करेंगे डेब्यू
सितंबर में रिलीज होने से पहले अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म निशानची का टीजर जारी कर दिया गया है। 1 मिनट 30 सेकंड का यह वीडियो जबरदस्त एक्शन और ड्रामा से भरपूर है। फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप ने एक्स पर टीजर शेयर किया है। इस मूवी से बाला साहब के पोते डेब्यू कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की अपकमिंग फिल्म 'निशानची' (Nishaanchi Teaser) का टीजर रिलीज हो गया। इस फिल्म के जरिए बालासाहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्या ठाकरे को इंट्रोड्यूस किया गया है। इमोशन्स, एक्शन, ड्रामा और हास्य के मिश्रण से भरपूर इस टीजर की तुलना सोशल मीडिया पर कश्यप की "गैंग्स ऑफ वासेपुर" से की जा रही है।
अनुराग ने लिखा - शुरू कर दो तैयारी
कश्यप ने अपनी अपकमिंग फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा,"तैयारी कर दी है! इमोसन्स का तड़का, एक्शन का धमाका, और गुलेल, कट्टा, गाड़ी, घोड़ा तो है ही भैया... #निशांची टीजर आउट नाउ... 19 सितंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज हो रहा है।"
यह भी पढ़ें- T-Series पर Anurag Kashyap का तंज, हिट गाने के अच्छे पैसे न मिलने पर हुए नाराज, बोले- 'सिर्फ स्टार के लिए...'
एक मिनट 30 सेकंड का टीजर शुरू होता है जबरदस्त लाइन के साथ "बिना बॉलीवुड, कौन जिंदगी कैसे जिए?" और फिर बैकग्राउंड में बजता है जोरदार संगीत,बेहतरीन डांस सीन और कुछ इंटेंस एक्शन और ड्रामाटिक सीन के बीच फिल्म के पात्रों का इंट्रोडक्शन।
क्या होगी फिल्म की कहानी?
ऐश्वर्य बबलू की भूमिका में नजर आएंगे, जो उग्र और ज़िद्दी रिंकू (वेदिका पिंटो) से प्यार करता है। फिर उसके जुड़वां भाई डबलू की एंट्री होती है। मोनिका पंवार को जुड़वां बच्चों की मां की भूमिका में दिखाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे बबलू एक गैंग बनाना चाहता है और कमाल अजीब (मोहम्मद जीशान अय्यूब) और अंबिका चाचा (कुमुद मिश्रा) उनकी कहानी में और भी ड्रामा जोड़ने के लिए एंट्री करते हैं। एक तरफ जहां डबलू पूरी तरह से संस्कारी है, वहीं बबलू सड़कछाप है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
निशानची एक मनोरंजक सिनेमाई अनुभव का वादा करती है जो दो भाइयों के उलझे हुए रिश्तों को दर्शाती है जो बिल्कुल अलग-अलग रास्तों पर चलते हैं और यह भी बताती है कि कैसे उनके फैसले उनकी किस्मत को आकार देते हैं। यह मसाला एंटरटेनर भावनाओं, ड्रामा और ढेर सारे स्वैग से भरपूर है। फिल्म 19 सिंतबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।