साल 2025 की मोस्ट पॉपुलर फिल्म, S. S. Rajamouli भी हुए दीवाने, OTT पर मचा रही जबरदस्त भौकाल
2025 में एक कम बजट की फिल्म ने सबका दिल जीत लिया था। इसकी शानदार कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और अब OTT पर भी नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। बिना एक्शन और ग्लैमर के यह फिल्म दर्शकों को हंसा और रुला रही है। जानिए इस ब्लॉकबस्टर की पूरी कहानी और ओटीटी स्ट्रीमिंग के बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2025 में एक कम बजट की तमिल फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि अब OTT पर भी नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। 16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 84 करोड़ की कमाई की और इसे 8.5/10 IMDb रेटिंग मिली है। इसकी दिल छूने वाली कहानी और शानदार अभिनय ने हर किसी का दिल जीत लिया। आइए जानते हैं इस ब्लॉकबस्टर की पूरी कहानी।
ओटीटी पर धूम मचा रही फिल्म
1 मई 2025 को रिलीज हुई तमिल फिल्म टूरिस्ट फैमिली ने अपनी सादगी भरी कहानी से दर्शकों को बांधे रखा। 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 84 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसमें भारत में 53 करोड़ रुपये शामिल हैं। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, यह 2025 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बनी। फिल्म ने पहले वीकेंड में 10.15 करोड़ रुपये कमाए और दूसरे हफ्ते में भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें शुक्रवार को 3.25 करोड़, शनिवार को 5.25 करोड़ और रविवार को 6.13 करोड़ रुपये की कमाई शामिल है।
Photo Credit- X
थिएटर्स में धमाल मचाने के बाद टूरिस्ट फैमिली 2 जून 2025 से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। रिलीज के 96 घंटों के भीतर यह फिल्म OTT की टॉप 10 लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गई। इसकी भावनात्मक कहानी और हल्की-फुल्की कॉमेडी ने दर्शकों को हंसाया और रुलाया। फिल्म की IMDb रेटिंग 8.5/10 है, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाती है।
ये भी पढ़ें- The Ba***ds of Bollywood First Review: डार्क कॉमेडी से भरपूर Aryan Khan की पहली सीरीज, कैसी है कहानी और निर्देशन?
दिल छू लेगी फिल्म की कहानी
टूरिस्ट फैमिली श्रीलंका की आर्थिक संकट पर आधारित है। यह एक तमिल परिवार की कहानी है, जो बेहतर भविष्य की तलाश में श्रीलंका से भारत आता है और भारतीय नागरिक बन जाता है। फिल्म में भावनात्मक गहराई के साथ कॉमेडी का तड़का है, जो इसे हर उम्र के दर्शकों के लिए खास बनाता है। निर्देशक अभिषन जीविंथ ने इस कहानी को इतने खूबसूरत ढंग से पेश किया कि दर्शक किरदारों के साथ जुड़ाव महसूस करते हैं।
Photo Credit- X
फिल्म में एम. शशिकुमार और सिमरन मुख्य भूमिकाओं में हैं, जिनके अभिनय ने दर्शकों का दिल जीता। मिथुन जय शंकर और कमलेश जैसे कलाकारों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। सहायक कलाकारों में योगी बाबू, एम.एस. भास्कर, रमेश थिलक और श्रीजा रवि ने कहानी को और जीवंत बनाया।
रजनीकांत ने भी की थी तारीफ
फिल्म की तारीफ साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी की थी। उन्होंने निर्देशक अभिषन जीविंथ को फोन कर फिल्म को ‘असाधारण’ बताया। रजनीकांत की इस तारीफ ने फिल्म को और सुर्खियों में ला दिया। टूरिस्ट फैमिली अभिषन जीविंथ की पहली फिल्म है, जिसे नजरथ पासिलियन, मागेश राज पासिलियन और युवराज गणेशन ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म ने साबित किया कि कम बजट में भी शानदार कहानी और सच्चा अभिनय दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।