Saiyaara के बाद ओटीटी पर भी चलेगा अनीत पड्डा का जादू, इस एक्ट्रेस संग निभाएंगी वेब सीरीज में लीड रोल
फिल्म सैयारा (Saiyaara) से मशहूर हुईं एक्ट्रेस अनीत पड्डा अब ओटीटी पर भी राज करने की तैयारी कर चुकी हैं। वह एक वेब सीरीज में नजर आएंगी और उनके साथ एक पॉपुलर एक्ट्रेस स्क्रीन शेयर करेंगी। यह एक रोमांचक ड्रामा थ्रिलर सीरीज है जिसमें अनीत लीड रोल में नजर आएंगी। आइए इस सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैयारा फिल्म में लीड भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस अनीत पड्डा (Aneet Padda) के काम की खूब सराहना हो रही है। अहान पांडे संग उनकी स्क्रीन प्रेजेंस भी कमाल की लगी है। सिनेमा लवर्स के बीच फिल्म की दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही है। 250 करोड़ के करीब फिल्म ने भारत में कलेक्शन कर लिया है। इस बीच अपडेट सामने आया है कि सैयारा स्टार एक्ट्रेस एक हिट सीरीज में नजर आने वाली हैं। उनके साथ एक और चर्चित एक्ट्रेस स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
सैयारा देखने वाले अनीत पड्डा की एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं और इस मूवी के बाद फैंस उन्हें और बड़े प्रोजेक्ट्स में देखना चाहते हैं। ओटीटी लवर्स के लिए खास बात यह है कि अब वह एक मोस्ट अवेटेड सीरीज में भी नजर आएंगी और उनके साथ इन दिनों चर्चा में बनी हुई एक्ट्रेस स्क्रीन शेयर करेंगी।
वेब सीरीज न्याय में नजर आएंगी अनीत पड्डा
सैयारा से लोगों के दिलों में खास जगह कायम करने वाली अनीत पड्डा अब अपकमिंग वेब सीरीज न्याय में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ फातिमा सना शेख भी स्क्रीन शेयर करेंगी। दोनों ही इस सीरीज में लीड रोल निभाएंगी। सवाल खड़ा होता है कि दोनों सीरीज में किस तरह के रोल में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें- Saiyaara Worldwide Collection: संडे को 'सैयारा' ने मारी लंबी छलांग, दुनियाभर में कमाई से हिला डाला बॉक्स ऑफिस
दोनों ही अभिनेत्रियां हाल ही में सफलताएं लेकर आई हैं। फातिमा ने आप जैसा कोई और मेट्रो इन दिनों में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस किया। वहीं, अनीत पड्डा अपनी हालिया रिलीज फिल्म सैयारा को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।
कब रिलीज होगी अनीत-फातिमा की सीरीज
न्याय सीरीज के बारे में बता दें कि यह एक रोमांचक ड्रामा थ्रिलर है। अनीत पड्डा ने इसकी शूटिंग अपनी हिट फिल्म सैयारा के रिलीज होने से पहले की थी। इस वेब सीरीज के जरिए फातिमा सना शेख पहली बार पुलिस की भूमिका निभा रही हैं। फैंस तो एक्ट्रेस को इस अवतार में देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
रिलीज डेट के बारे में अपडेट आया है कि इसे एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही रिलीज किया जाएगा। फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा का सभी को इंतजार है।
यह भी पढ़ें- Saiyaara Collection Record: सैयारा ने कर दी साउथ की इन 5 फिल्मों की छुट्टी, कमाई में छोड़ा पीछे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।