Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baby John OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर फेल ओटीटी पर दिखाएगी खेल! चुपके से इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई बेबी जॉन

    Baby John OTT वरुण धवन (Varun Dhawan) और कीर्ति सुरेश स्टारर फिल्म बेबी जॉन को बीते साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। निर्माता एटली की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। अब मेकर्स ने इस मूवी को ओटीटी पर रिलीज कर दिया है। आइए जानते हैं कि ऑनलाइन बेबी जॉन कहां स्ट्रीम हुई है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Wed, 19 Feb 2025 08:32 AM (IST)
    Hero Image
    ऑनलाइन रिलीज हुए बेबी जॉन (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Baby John OTT Release: शाह रुख खान की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान बनाने के बाद साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर एटली ने वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ बेबी जॉन को लेकर दांव खेला। इस मूवी को लेकर फैंस को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के मामले में बेबी जॉन बुरी तरह फेल रही। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मेकर्स ने इस पिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया है। ऐसे में अब तक जिन्होंने भी बेबी जॉन को नहीं देखा तो अब वह घर बैठे इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस एक्शन थ्रिलर का मजा ले सकते हैं। 

    ओटीटी पर कहां रिलीज हुई बेबी जॉन 

    अमूमन देखा जाता है कि जो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी परफॉर्मेंस देती है, उसे 40-50 दिनों के भीतर ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाता है। लेकिन फ्लॉप फिल्मों के लिए ये समय सीमा घटा दी जाती है। बेबी जॉन एक असफल फिल्म रही है, पर इसकी ओटीटी रिलीज के लिए दर्शकों का लंबा इंतजार करना पड़ा है। 25 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली बेबी जॉन को अब करीब दो महीने के बाद 19 फरवरी यानी आज से ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया है। 

    ये भी पढ़ें- Baby John OTT Release: ओटीटी पर छाने के लिए तैयार बेबी जॉन, कीर्ती सुरेश के लिए जरूर देखनी चाहिए फिल्म

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    दरअसल मंगलवार देर रात मेकर्स की तरफ से इसकी ओटीटी रिलीज का एलान किया गया। मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर बेबी जॉन को स्ट्रीम किया गया है। बेबी जॉन की ओटीटी रिलीज को लेकर 18 फरवरी को वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश का एक स्पेशल वीडियो प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    जिसके जरिए इसकी ओटीटी रिलीज की घोषणा की गई। बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरने वाली बेबी जॉन ओटीटी पर क्या कमाल दिखाएगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। बता दें कि ये फिल्म साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की सुपरहिट फिल्म टिहरी का हिंदी रीमेक है। 

    बेबी जॉन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

    निर्देशक कलिश और निर्माता एटली की बेबी जॉन को लेकर ये कयास लगाए जा रहे थे कि बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी धमाकेदार प्रदर्शन करेगी। लेकिन कमाई के मामले में वरुण धवन स्टारर ये एक्शन थ्रिलर फिसड्डी रही। 

    गौर किया जाए बेबी जॉन के नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो इस मूवी ने कुल 36 करोड़ का कारोबार किया था। जबकि दूसरी तरफ फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 56 करोड़ के आस-पास रहा था। माना जाता है कि ये बेबी जॉन अपना बजट भी नहीं निकाल पाई थी।

    ये भी पढे़ं- Aamir Khan के अलावा किसी दूसरे एक्टर को Christmas पर नहीं मिली सफलता, शाह रुख खान, Salman भी रह गए पीछे