Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crime Thriller On OTT: 'रेड 2' की भी बाप हैं ये 5 मूवीज, सस्पेंस घुमा देगा दिमाग, पहली फुरसत में देख डालिए

    Updated: Sat, 03 May 2025 03:43 PM (IST)

    सिनेमाघरों में रेड 2 (Raid 2) चल रही है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। अगर आपको भी रेड 2 की कहानी पसंद आई है तो हम आपके लिए ओटीटी पर मौजूद कुछ क्राइम थ्रिलर की लिस्ट लेकर आए हैं जो आपका वीकेंड एंटरटेनमेंट से भर देगा। इन फिल्मों की मिस्ट्री सस्पेंस और थ्रिल कमाल का है। देखिए लिस्ट।

    Hero Image
    दहशत फैलाती हैं ये पांच थ्रिलर मूवीज। फोटो क्रेडिट इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Best OTT Crime Thriller Movies: कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनका सस्पेंस दर्शकों को हर सेकंड स्क्रीन से चिपकाए रखता है। अब रेड 2 (Raid 2) को ही देख लीजिए। अजय देवगन की लेटेस्ट मूवी रेड 2 थ्रिलर के मामले में इस वक्त धमाल मचा रही है। हालांकि इससे पहले भी फिल्मों का जलवा देखने को मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद पांच फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सस्पेंस, मिस्ट्री और थ्रिल के मामले में किसी से कम नहीं है। यह फिल्म आपकी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए। 

    Table No 21

    जब पैसे कमाने के लिए एक कपल एक जानलेवा खेल खेलने के लिए निकल पड़ता है, फिर जो होता है, वो उनके होश उड़ा देता है। राजीव खंडेलवाल, टीना देसाई और परेश रावल स्टारर फिल्म को 7.2 IMDb रेटिंग मिली है।

    OTT - Zee5

    यह भी पढ़ें- Raid 2 OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर पड़ेगी Ajay Devgn की 'रेड', कब और किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम?

    The Girl On The Train

    परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन की कहानी एक ऐसी महिला की है जो तलाक से जूझ रही है और रोजाना ट्रेन से सफर करते हुए एक घर में कपल को निहारती है जिसे वह अडमायर करती है। मगर तभी वहां कुछ ऐसा होता है जो उसकी नींद उड़ा देता है।

    OTT - Netflix

    Ek Hasina Thi

    एक महिला जो एक ऐसे शख्स से प्यार कर बैठती है जो उसे गैर-कानूनी मामलों में फंसा देता है। फिर जो वह करती है, वो शॉकिंग है। फिल्म में सैफ अली खान और उर्मिला मातोंडकर हैं।

    OTT - Amazon Prime Video and YouTube

    Guilty

    कहानी एक ऐसे लड़के की जिस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगता है और फिर उसकी गर्लफ्रेंड सच्चाई का पता लगाने के लिए ऐसे-ऐसे राज खोलती है जो आपको चौंका देगी। फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल में थीं।

    OTT - Neflix

    Forensic

    गायब हो रही बच्चियों के मृत पाए जाने से एक शहर दहल सा गया है। आखिर शहर की बच्चियों के साथ ऐसा क्यों हो रहा है और कौन कर रहा है, इसका खुलासा करने एक पुलिस अधिकारी आती है और वह कई राज से पर्दा उठाती है। विक्रांत मैसी और राधिका आप्टे फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं।

    OTT - Zee5

    Photo Credit - IMDb

    इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दृश्यम, एक हसीन दिलरुबा समेत कई फिल्में हैं जो बेस्ट थ्रिलर और सस्पेंस ड्रामा में गिनी जाती हैं।

    यह भी पढ़ें- Good Bad Ugly OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर कब्जा करेंगे अजित कुमार, जानें कब-कहां स्ट्रीम होगी फिल्म?