OTT की इस धांसू फिल्म ने 10 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर लाई थी सुनामी, IMDb से मिली है 8 रेटिंग
आज हम आपको भारतीय सिनेमा की उस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी फैन-फॉलोइंग 10 साल बाद भी कम नहीं हुई है। इस फिल्म को मोटे बजट में बनाया गया था और जब यह सिनेमाघरों में पहुंची तो इसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। जानिए इस फिल्म के बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज से ठीक 10 साल पहले यानी 10 जुलाई 2015 को भारतीय सिनेमा में एक ऐसी फिल्म ने दस्तक दी थी जिसने इतिहास रच दिया था। हम बात कर रहे हैं एस एस राजामौली (SS Rajamouli) निर्देशित बाहुबली द बिगिनिंग (Baahubali The Beginning) की। उस दौर की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में शुमार बाहुबली ने बॉक्स ऑफिस पर जो सनसनी मचाई, वह भुलाया नहीं जा सकता है।
प्रभास और तमन्ना भाटिया स्टारर मूवी बाहुबली जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तब एक सीन ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी। आखिर बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा? इस एक सवाल का जवाब पाने के लिए लोग बाहुबली 2 (Baahubali 2) देखने के लिए सिनेमाघरों में जनता का हुजूम उमड़ पड़ा था।
इतने बजट में बना बाहुबली का पहला पार्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाहुबली के पहले पार्ट को लगभग 180 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनाया गया था। फिल्म ने अपनी भव्यता, शानदार विजुअल इफेक्ट्स, दमदार कहानी और प्रभास, राणा दग्गुबाती और तमन्ना भाटिया जैसे कलाकारों के बेहतरीन अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। इस फिल्म ने दुनियाभर में अनुमानित करीब 650 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
Photo Credit - IMDb
यह भी पढ़ें- Baahubali Re-Release: ‘बाहुबली’ बन बड़े पर्दे पर फिर छाएंगे प्रभास, प्रोड्यूसर ने उठाया री-रिलीज डेट से पर्दा
IMDb से फिल्म को मिली अच्छी रेटिंग
राजामौली का निर्देशन इतना सटीक था कि हर दृश्य में एक नया रोमांच था। कटप्पा के बाहुबली को क्यों मारा गया? यह सवाल देश भर में चर्चा का विषय बन गया था और इसने दर्शकों को इसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार करने पर मजबूर कर दिया। बाहुबली द बिगिनिंग ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया, बल्कि क्रिटिक्स ने भी इसे खूब सराहा। इसे IMDb पर 8 की तगड़ी रेटिंग मिली थी।
Photo Credit - IMDb
किस ओटीटी पर देखें बाहुबली ?
यह फिल्म आज भी उतनी ही पसंद की जाती है, जितनी 10 साल पहले की गई थी। अगर आपने अभी तक यह मास्टरपीस नहीं देखी है तो अभी भी आप इसे घर बैठे ही देख सकते हैं। बाहुबली द बिगिनिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम हो रही है। बाहुबली 2 भी आप इसी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इसने भी दुनियाभर में खूब नोट छापे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।