Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Chuk Maaf OTT Release: 14 दिन में थिएटर्स के बाद ओटीटी पर आई 'भूल चूक माफ',कहां हो रही स्ट्रीम?

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 10:09 AM (IST)

    Bhool Chuk Maaf OTT Release राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर मूवी भूल चूक माफ सिनेमाघरों में 14 दिनों तक राज करने के तुरंत बाद ही ओटीटी पर रिलीज कर दी गई है। फिल्म ने दो हफ्ते तक सिनेमाघरों में अच्छा-खासा कारोबार कर लिया है। चलिए आपको बताते हैं कि यह किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई है।

    Hero Image
    भूल चूक माफ की ओटीटी रिलीज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिनेश विजन की लेटेस्ट कॉमेडी मूवी भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) इस साल की पहली बॉलीवुड मूवी है जो एक महीने थिएटर्स में रन करने से पहले ही ओटीटी पर आ गई है। फिल्म को मात्र 14 दिन में ही ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म भूल चूक माफ पहले 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। मगर पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर की वजह से फिल्म को थिएटर में जाने से रोक दिया गया और इसे सीधे ओटीटी पर उतारने का एलान किया गया, वो भी एडवांस बुकिंग ओपन होने के बाद।

    थिएटर्स में दो हफ्ते रही भूल चूक माफ

    भूल चूक माफ की थिएटर रिलीज कैंसिल किए जाने के बाद पीवीआर आईनॉक्स ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और हाई कोर्ट ने थिएटर मालिकों के हक में फैसला सुनाया। फिल्म 23 मई को थिएटर्स में रिलीज की गई और अब दो हफ्ते बाद ही इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतार दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- 'उनकी फिल्म फ्लॉप होती है तो... ', हीरो को ज्यादा फीस मिलने पर Wamiqa Gabbi ने उठाया सवाल

    किस ओटीटी पर है भूल चूक माफ?

    दो हफ्ते के बाद राजकुमार राव की कॉमेडी फिल्म भूल चूक माफ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है। इसे आज से ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम किया गया है। मेकर्स ने एक वीडियो भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें राजकुमार और वामिका गब्बी ने रिवील किया है कि अब इसे ऑनलाइन मौजूद है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "भूलना मत देखना।"

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    भूल चूक माफ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    भूल चूक माफ ने दो हफ्ते में ही सफलता का झंडा लहरा दिया है। इस फिल्म को दर्शकों ने कितना पसंद किया है, यह इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से साफ है। भूल चूक माफ ने 14 दिन में 66.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। सैकनिल्क के मुताबिक, 14वें दिन फिल्म की कमाई 1.65 करोड़ रुपये रही है। इससे पहले भी नॉन-वीकेंड में भी फिल्म का कलेक्शन करोड़ों में ही रहा है।

    यह भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf Collection: भूल चूक माफ पर IPL Final का साया, 12वें दिन धड़ाम से गिरा कलेक्शन