Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: वीकेंड के वार में मिलेगा हंसी का डबल डोज, दो Jolly के साथ कंटेस्टेंट की क्लास लेंगे सलमान खान

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:55 PM (IST)

    Bigg boss 19 बिग बॉस का वीकेंड का वार हमेशा ही मजेदार होता है और मेकर्स भी दर्शकों के मनोरंजन में कोई कमी नहीं छोड़ते। शो के होस्ट सलमान खान ने इस वीकेंड के वार के खत्म होते ही अगले वीकेंड के वार के लिए एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। दरअसल उन्होंने बताया कि अगले वीकेंड के वार में दोनों जॉली साथ आएंगे।

    Hero Image
    अगले वीकेंड का वार में आएगी जॉली एलएलबी 3 की कास्ट

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ी यानी सलमान खान और अक्षय कुमार बिग बॉस के सेट पर एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। मेकर्स द्वारा जारी किए गए पोस्टर के अनुसार यह अगले वीकेंड का वार एपिसोड यानी 13 और 14 अगस्त को होगा। सिर्फ अक्षय और सलमान ही नहीं, बल्कि बिग बॉस के ओरिजिनल होस्ट अरशद वारसी भी जॉली एलएलबी 3 के प्रमोशन के लिए वापसी करने वाले हैं।                              

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉली एलएलबी 3 के लीड एक्टर्स Akshay Kumar, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला के बिग बॉस 19 में आने की उम्मीद है। दिलचस्प बात यह है कि बिग बॉस 18 के लिए सलमान-अक्षय साथ आने वाले थे लेकिन किसी वजह से वे नहीं आ पाए और दर्शकों को निराशा हुई लेकिन अब इस बार उनके आने की पूरी संभावना है।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- कानपुर में होगी Jolly LLB 3 के ट्रेलर की लांचिंग, 10 सितंबर को इस जगह आएंगे अक्षय कुमार

    सीजन 18 में दर्शकों को हुई थी निराशा 

    अक्षय कुमार और सलमान खान बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले के लिए लगभग एक साथ आ ही गए थे। अपनी फिल्म स्काई फोर्स का प्रमोशन कर रहे अक्षय समय पर सेट पर पहुंच गए, लेकिन सलमान किसी वजह से देर से पहुंचे थे इसलिए अक्षय और भाईजान एक साथ नहीं दिख सके। उस सीजन के विजेता करण वीर मेहरा थे और अक्षय को वीर पहरिया के साथ एलिमिनेशन राउंड के लिए बुलाया गया था। आखिरकार, वीर ने अकेले ही यह टास्क पूरा किया।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    अरशद वारसी बिग बॉस के शुरुआती होस्ट थे। उन्होंने पहले सीजन को होस्ट किया था, जिसे राहुल रॉय ने जीता था। कई होस्ट्स के अलावा अक्षय कुमार भी एक समय इस शो का हिस्सा थे। आखिरकार, सलमान ने इसकी कमान संभाली और लगभग 20 सालों से इस शो को सफलतापूर्वक होस्ट कर रहे हैं।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    कब रिलीज होगी जॉली एलएलबी 3

    जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर लॉन्च पर फैसला कल होगा और फिल्म 19 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं बिग बॉस 19 हर रोज रात 9 बजे जियो हॉट स्टार पर स्ट्रीम होता है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: '61 साल की उम्र में....', कुनिका सदानंद की घटिया हरकत पर आगबबूला हुईं Gauahar Khan