Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 4: इस तारीख को लौट रहा है बिग बॉस ओटीटी 4, Salman Khan या कोई और बनेगा होस्ट?

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 02:20 PM (IST)

    Bigg Boss OTT Season 4 रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 4 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीवी के साथ-साथ ऑनलाइन भी Salman Khan का ये कंट्रोवर्शियल शो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता है। इस बीच बिग बॉस ओटीटी 4 के प्रीमियर की तारीख को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आइए जानते हैं कि ये कब और कहां शुरू होने जा रहा है।

    Hero Image
    बिग बॉस ओटीटी 4 (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) का पॉपुलर शो बिग बॉस छोटे पर्दे के साथ-साथ ओटीटी पर भी दर्शकों का मनोरंजन करता है। 2021 में ओटीटी पर बिग बॉस की शुरुआत हुई थी और अब तक इसके 3 सीजन हो चुके हैं। जिनमें एक सीजन को सलमान खान भी होस्ट कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमाल की बात ये है कि सलमान वाला बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 काफी फेमस हुआ और व्यूअरशिप के मामले में भी सफल रहा। अब बिग बॉस ओटीटी 4 (Bigg Boss OTT 4) को लेकर चर्चा शुरू हो गई है और आइए जानते हैं ये कब से शुरू हो सकती है।

    कब और कहां शुरू होगा बिग बॉस ओटीटी 4

    इसी साल की शुरुआत 19 जनवरी को टीवी पर बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले खत्म हुआ था, जिसमें करणवीर मेहरा ने जीत हासिल की थी। अब ओटीटी को लेकर सुर्खियां तेज और हर फैंस जल्द से जल्द इसकी शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं। अब बिग बॉस ताजा खबरी ने बिग बॉस ओटीटी 4 को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है। जिसके अनुसार इस रियलिटी शो की प्रीमियर डेट की डिटेल्स सामने आई है।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 4 से गायब रहेंगे Salman Khan! होस्ट की रेस में इन दो बड़े बॉलीवुड स्टार्स का नाम 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    मालूम हो कि 15 जून को बिग बॉस ओटीटी 4 को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा सकता है। मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर इसे प्रीमियर किया जाएगा। ऐसे में जो बिग बॉस के दीवानों को और अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हालांकि, शो के होस्ट को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। दरअसल बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन फेमस फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इसके बाद दूसरे सीजन में सलमान खान की वापसी से शो में चार चांद लग गए थे और ओटीटी पर इस विवादित शो को नई पहचान मिली। लेकिन बिग बॉस ओटीटी 3 में दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने सलमान को रिप्लेस किया और शो के होस्ट की कमान संभाली। लेकिन व्यूअरशिप के मामले में तीसरा सीजन एकदम फेल रहा। ऐसे में फैंस के अनुमान लगा रहे हैं सलमान खान इसे होस्ट करेंगे। 

    मिस्टर फैसू का नाम क्यों चर्चा में

    बिग बॉस ओटीटी सीजन 4 के होस्ट को लेकर तरह-तरह की खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं। जिसके आधार पर कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के नाम सामने आ चुके हैं। फिलहाल खबर ये भी कि मिस्टर फैसू इसे होस्ट कर सकते हैं। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 4: कब और कहां शुरू होगा Salman Khan का बिग बॉस ओटीटी 4, EX विनर को मिलेगी ये जिम्मेदारी?