Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्म, राजनीति और पाखंड के जाल में उलझी ये सीरीज, बोल्ड सीन देखकर चौंक गए दर्शक!

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 07:52 PM (IST)

    ओटीटी प्रेमियों के बीच कुछ सीरीज काफी चर्चित है। प्रकाश झा की निर्देशित एक सीरीज धर्म और पाखंड के पीछे की सच्चाई को उजागर करती है जिसमें बॉलीवुड के एक दिग्गज एक्टर ने लीड रोल निभाया है। सीरीज में बोल्ड दृश्यों की वजह से कुछ लोगों ने आपत्ति भी जताई लेकिन कलाकारों के काम को सराहा गया।

    Hero Image
    इस सीरीज में पार हुई बोल्डनेस की हदें (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर कुछ सीरीज का जिक्र चलता है। कुछ सीरीज का कंटेंट और एक्टिंग का जिक्र सबसे ज्यादा चलता है। आज ऐसी ही एक सीरीज की बात कर रहे हैं, जिसे देखने के बाद लोगों को महसूस हुआ कि इसमें बोल्डनेस की तमाम हदें पार हो गई हैं। इसमें बॉलीवुड के एक पॉपुलर अभिनेता ने भी बतौर लीड एक्टर काम किया है। खास बात है कि यह सीरीज धर्म, पाखंड और अंधविश्वास की झलक भी दिखाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां हम बॉबी देओल की हिट सीरीज की बात कर रहे हैं। ओटीटी पर उनके काम को काफी ज्यादा पसंद किया गया है और इस सीरीज के तीन सीजन अभी तक आ चुके हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    आश्रम सीरीज में पार हुई बोल्डनेस की हदें 

    ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर की पॉपुलर सीरीज आश्रम का जिक्र ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर चलता है। इस सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया और जब ओटीटी पर इसे पसंद किया गया, तो कुछ लोगों ने इसके बोल्ड सीन्स पर आपत्ति भी जाहिर की।

    Photo Credit- IMDb

    यह भी पढ़ें- 'मैंने ऑफ कैमरा उसका...' Aashram 3 के भोपा स्वामी ने बताया पम्मी के साथ इंटीमेट सीन कैसे शूट हुआ?

    डायरेक्टर प्रकाश झा के निर्देशन में बनी यह सीरीज पाखंडी बाबा निराला की सच्चाई को उजागर करने का काम करती है। इस सीरीज के तीसरे सीजन के पार्ट 2 को भी खूब पसंद किया गया। अब सभी को इसके चौथे सीजन का इंतजार है। यह सीरीज धर्म की आड़ में चल रही गलत हरकतों को उजागर करने का काम करती है। हालांकि, इसमें दिखाई गई चीजों पर थोड़ा विवाद भी हुआ, लेकिन बॉबी देओल के काम को लोगों ने खूब सराहा।

    Photo Credit- IMDb

    बाबा निराला के किरादर में नजर आए बॉबी देओल

    बड़े पर्दे पर बॉबी देओल की चुनिंदा ही फिल्मों को पसंद किया गया है, लेकिन ओटीटी पर उनकी हर सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। आश्रम में उन्होंने बाबा निराला का किरदार निभाया है, जो एक ढोंगी बाबा होता है और लोगों की भावनाओं का लाभ उठाकर महिलाओं का शोषण करता है। इस बाबा के आदेश पर ही उनके भक्त राजनीतिक पार्टियों को वोट देते हैं। सीरीज में दिखाए गए कई सीन्स ऐसे हैं, जो बोल्डनेस की सभी हदों को पार करते हैं। खैर, दर्शकों को यह सीरीज रियलिस्टिक और आंखें खोलने वाली लगी।

    यह भी पढ़ें- पिता सिनेमा का सुपरस्टार, बेटा बनता है खूंखार विलेन, बॉलीवुड पर राज करता है ये स्टार किड