Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coolie OTT Release: 510 करोड़ कमाने वाली रजनीकांत की 'कूली' की ओटीटी पर दस्तक, कब और कहां देखें मूवी?

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 04:16 PM (IST)

    Coolie Movie OTT Release रजनीकांत की सुपरहिट मूवी कूली सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जानिए रजनीकांत की नई एक्शन थ्रिलर कूली कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है।

    Hero Image
    ओटीटी पर रिलीज हो रही कूली मूवी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रजनीकांत की सुपरहिट मूवी कूली एक महीने के अंदर ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और मात्र 20 दिन के अंदर ही उसने धांसू कलेक्शन कर लिया। अभी भी मूवी बड़े पर्दे पर मौजूद है, लेकिन कलेक्शन पहले जैसा नहीं रहा है। इस बीच मेकर्स ने रिवील कर दिया है कि कूली कब और कहां ओटीटी पर आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी फिल्म कूली इस साल की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में शुमार है। रजनीकांत स्टारर मूवी का वॉर 2 से क्लैश हुआ, लेकिन फिर भी कूली का क्रेज ज्यादा रहा। इस फिल्म ने ओपनिंग से लेकर एंडिंग प्वॉइन्ट तक अच्छा कारोबार कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस के बाद अब कूली के ओटीटी पर रिलीज होने की बारी आ गई है।

    किस ओटीटी पर रिलीज हो रही कूली?

    अगर आपने अभी तक रजनीकांत की फिल्म कूली को सिनेमाघरों में नहीं देखा है और ओटीटी पर ही इसे देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि यह जल्द ही ऑनलाइन स्ट्रीम होने वाली है। कूली इसी महीने अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज हो रही है।

    यह भी पढ़ें- 2025 में इन टॉप 5 बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे, दुनियाभर में छापे इतने नोट

    प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैप्शन में लिखा, "देवा, साइमन और दहा की गाथा के साथ झूमने के लिए तैयार हो जाइए।" यह फिल्म 11 सितंबर को रिलीज होगी। हालांकि, आप इसे हिंदी में नहीं देख सकते हैं। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हो रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    इस बात से खफा हुए फैंस

    जैसे ही अमेजन प्राइम वीडियो ने अनाउंस किया कि यह फिल्म हिंदी के अलावा बाकी भाषाओं में रिलीज हो रही है तो फैंस ने सवाल पूछना शुरू कर दिया। कई यूजर्स पूछ रहे हैं कि क्या यह हिंदी में रिलीज नहीं होगी। जबकि एक यूजर ने कहा कि यह फिल्म हिंदी में नेटफ्लिक्स पर आएगी। कुछ लोग पूछ रहे थे कि हिंदी में यह क्यों नहीं आ रही है। जबकि कुछ अनुमान लगा रहे हैं कि शायद यह हिंदी में अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- Box Office Report: नई फिल्मों ने War 2 की निकाली हवा! कूली या परम सुंदरी.. किसके वश में बॉक्स ऑफिस? 

    comedy show banner
    comedy show banner