Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT पर आते ही छाई 5 एपिसोड वाली नई वेब सीरीज, IMDb से मिली है टॉप की रेटिंग

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 09:45 AM (IST)

    ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हाल ही में एक लेटेस्ट वेब सीरीज को रिलीज किया गया है जिसने अपनी शानदार कहानी के दम पर हर किसी का दिल जीत लिया है। आलम ये है कि ओटीटी पर 5 एपिसोड वाली इस सीरीज का कब्जा बना हुआ है। आइए जानते हैं कि इस लेख में किसकी बात की जा रही है।

    Hero Image
    ओटीटी पर छा गई ये सीरीज (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी एक ऐसा माध्यम है, जिस पर मनोरंजन का भरमार देखने को मिलता है। आए दिन किसी न किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोई न कोई नई फिल्म या वेब सीरीज को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही एक लेटेस्ट वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने आते ही ओटीटी पर कब्जा जमा लिया है। 5 एपिसोड वाली इस रोमांचक सीरीज के बारे में हर तरफ चर्चा हो रही है और देखते ही देखते ये मोस्ट वॉच भी बन रही है। आइए जानते हैं कि यहां कौन सी सीरीज के बारे में जिक्र किया जा रहा है। 

    ओटीटी पर 5 एपिसोड वाली सीरीज का कब्जा

    सिनेमा जगत का स्तर ओटीटी के जरिए काफी अधिक बढ़ा है। जो बेहतरीन कहानियां सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाती थीं, आज वही वेब सीरीज और फिल्मों के माध्यम से ओटीटी पर कमाल कर रही हैं। कुछ ऐसी ही स्टोरी एक लेटेस्ट वेब सीरीज की है, जिसे हाल ही में ऑनलाइन रिलीज किया गया है। इस सीरीज के 5 एपिसोड में भारत के एक खुफिया मिशन की कहानी के दिखाया गया है, जो दुश्मन देश पाकिस्तान के नापाक इरादों का खात्मा करना है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    यह भी पढ़ें- Saiyaara On OTT: थिएटर के बाद अब OTT पर छाने के लिए तैयार 'सैयारा', जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम

    सीरीज की कहानी टाइम ट्रैवल करती दिखती है, जिसमें एक पृष्ठभूमि 1978 और दूसरी मौजूदा समय 2025 की दिखाई जाती है। इस स्पाई थ्रिलर की पूरी कहानी भारत के सुरक्षा सलाहकार के एक सीक्रेट मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे उन्होंने पाकिस्तान में अंजाम दिया था। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां वेब सीरीज सलाकार (Salakaar) के बारे में चर्चा की जा रही है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर 8 अगस्त को इस सीरीज को स्ट्रीम किया गया है और तब से ये मोस्ट वॉच बनी हुई है। अपनी बेहतरीन कहानी और स्टार कास्ट की कमाई की एक्टिंग के दम पर सलाकार को इंटरनेट मूवी डेटाबेस यानी आईएमडीबी की तरफ से 5.9/10 की रेटिंग मिली, जो इसे देखने लायक बनाती है।

    जल्द आएगा सलाकार का सीजन 2

    हालांकि, सलाकार की पूरी कहानी अभी 5 एपिसोड में खत्म नहीं हुई है। इस सीरीज का दूसरा सीजन आना तय है, क्योंकि एक खुफिया मिशन पर पाकिस्तान गई भारतीय जासूस की घर वापसी होना बाकी है। इसकी रोमांचत कहानी आपको सलाकार सीजन 2 (Salakaar Season 2) में देखने को मिलेगी, जिसे मेकर्स जल्द ही रिलीज कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Salakaar Review: 'सरजमीन' को मुंह चिढ़ाती मौनी रॉय की मिनी सीरीज, एक्टिंग-स्टोरी टेलिंग टॉप नॉच, बस रह गई ये कमी