Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friday OTT Release: नहीं मिलेगी फुरसत! ओटीटी पर धड़ाधड़ रिलीग होंगी ये मूवीज-सीरीज, फ्राइडे रहेगा हाउसफुल

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 06:50 PM (IST)

    OTT Release Friday वीकेंड का समय आने वाला है और शुक्रवार को ओटीटी प्लटेफॉर्म पर कई लेटेस्ट वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होंगी जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती हुईं नजर आएंगी। आइए इस लेख में जानते हैं कि इस शुक्रवार को ओटीटी पर कौन-कौन सी मूवीज और सीरीज आने वाली हैं। लिस्ट में विक्रांत मैसी की इस फिल्म का नाम भी शामिल है।

    Hero Image
    ओटीटी पर कल रिलीज होंगी ये सीरीज-मूवीज (फोटो क्रेडिट- जागरण)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर शुक्रवार की तरह इस बार भी सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक एंटरटेनमेंट ऑन टॉप रहने वाला है। जहां बड़े पर्दे पर एक तरफ सोनू सूद की फतेह और राम चरण की गेम चेंजर को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ कई ऐसी मूवीज और वेब सीरीज हैं, जिन्हें ओटीटी पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी आधार आज हम आपके लिए हर बार की तरह फ्राइडे ओटीटी रिलीज की लिस्ट लेकर आए है। जिसमें आपको ये पूरी डिटेल्स मिलेगी कि 10 जनवरी शुक्रवार ऑनलाइन कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज आ रही हैं।

    ओटीटी पर फ्राइडे रहेगा हाउसफुल 

    जिस तरह सिनेमाघरों में फिल्मों को लेकर मामला हाउसफुल रहता है। ठीक इसी तरह इस शुक्रवार ओटीटी पर भी माहौल काफी बिजी रहने वाला है। जिसकी वजह अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक थ्रिलर की रिलीज है, जिनमें इन सीरीज और मूवीज के नाम शामिल हैं- 

    फोटो क्रेडिट- एक्स
          नाम   फिल्म/सीरीज  ओटीटी प्लेटफॉर्म
        ब्लैक वॉरेंट   वेब सीरीज     नेटफ्लिक्स
         सेल    वेब सीरीज    अमेजन प्राइम वीडियो
       द साबरमती रिपोर्ट    फिल्म        जी5 (Zee5)
       गूसबम्स  द वेनिसिंग    वेब सीरीज    डिज्नी प्लस हॉटस्टार 
       एड वितम     वेब सीरीज     नेटफ्लिक्स (Netflix)
       निखोज सीजन 2     वेब सीरीज     होइचोई (Hoichoi)
       अल्फा मेल 3     वेब सीरीज      नेटफिल्क्स (Netflix)

    तो ये वो वेब सीरीज और मूवीज हैं, जो इस शुक्रवार को अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएंगी। इन सभी में आपको एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा। 

    इस थ्रिलर का सबको इंतजार 

    अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report OTT Release) की ओटीटी रिलीज का हर कोई इंतजार कर रहा था और अब 10 जनवरी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया जाएगा। इस मूवी को बीते 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर इसने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म की प्रशंसा की थी। अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि द साबरमती रिपोर्ट को ओटीटी पर ऑडियंस का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।