Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friday Release: थिएटर्स से लेकर OTT तक इस फ्राइडे एंटरटेनमेंट का होगा धमाल, रिलीज लिस्ट में ये फिल्में-सीरीज

    Updated: Tue, 19 Nov 2024 06:09 PM (IST)

    Upcoming OTT-Theatre Release हमेशा की तरह इस शुक्रवार को भी बडे़ पर्दे से लेकर ओटीटी तक एंटरटेनमेंट फुल ऑन टॉप रहने वाला है। 22 नवंबर की तारीख बेहद खास है क्योंकि इस दिन एक नहीं बल्कि कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। आइए इस लेख में हम आपको अपकमिंग थिएटर्स और ओटीटी रिलीज के बारे में बताएंगे।

    Hero Image
    शुक्रवार को रिलीज होने वाली मूवीज-सीरीज (Photo Credit-Jagran)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Friday OTT-Theatre Release: सप्ताह का शुक्रवार मनोरंजन के हिसाब से हमेशा से अहम रहा है। लंबे अरसे ये चलन चला आ रहा है कि बड़े पर्दे पर फ्राइडे को फिल्में रिलीज होती हैं। ओटीटी ने भी इस राह को अपनाया है और वेब सीरीज भी शुक्रवार को रिलीज की जाने लगी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आधार पर हम आपके लिए इस 22 नवंबर यानी आने वाले शुक्रवार को सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए जानते हैं कि इन अपकमिंग रिलीज (Upcoming Release) में किस-किस का नाम शामिल है। 

    नाम (Naam)

    10 साल के लंबे इंतजार के बाद अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की मोस्ट अवेटेड फिल्म नाम रिलीज के लिए तैयार है, जो इस शुक्रवार को बड़े पर्दे पर एंट्री मारने वाली है। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 के निर्देशक अनीस बज्मी हैं। 

    ये भी पढ़ें- Friday Release: इस फ्राइडे एंटरटेनमेंट होगा ऑन टॉप, थिएटर्स से लेकर OTT तक आ रही हैं ये सीरीज-मूवीज

    फोटो क्रेडिट-IMDB

    वेन द फोन रिंग्स (When The Phone Rings)

    अगर आप के-ड्रामा (K-Drama) देखने के शौकीन हैं तो इस शुक्रवार कोरियन सिनेमा की शानदार पेशकश वेब सीरीज वेन द फोन रिंग्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस सीरीज में दक्षिण कोरियन फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स यू येओन-सेओक, चाए सू-बिन और हेओ नाम-जून जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं।

    फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स

    आई वॉन्ट टू टॉक (I Want To Talk)

    अक्टूबर, सरदार उधम सिंह और पीकू जैसी शानदार फिल्में बनाने वाले दिग्गज निर्देशक शूजित सरकार की फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक भी इस फ्राइडे को थिएटर्स में रिलीज होगी। एक विकलांग व्यक्ति के संघर्ष की कहानी को इस मूवी में दिखाया जाएगा, जिसमें अभिनेता अभिषेक बच्चन अहम भूमिका में नजर आएंगे। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    ये काली काली आखें 2 (Yeh Kaali Kaali Ankhein 2) 

    पहले सीजन की अपार सफलता के बाद लव स्टोरी ड्रामा वेब सीरीज ये काली काली आंखे सीजन 2 के साथ वापसी आ रही हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। आने वाले शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने वाली इस वेब सीरीज में ताहिर राज भसीन, गुरप्रीत चौधरी, श्वेता त्रिपाठी, आंचल सिंह और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार दिखाई देंगे।

    अप्पुडो इप्पुडो एप्पुडो (Appudo Ippudo Eppudo)

    कार्तिकेय 2 से फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले तमिल सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ की एक्शन थ्रिलर फिल्म अप्पुडो इप्पुडो एप्पुडो को इस फ्राइडे को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर स्ट्रीम किया जाएगा। बता दें कि 8 नवंबर को इस थिएटर्स में रिलीज किया गया था, हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये खास कमाल नहीं दिखा सकी। 

    पुष्पा-1 (Pushpa-1)

    पुष्पा 2 की रिलीज से पहले फिल्म के मेकर्स ने फैंस को एक नई सौगात दी है। जिसके तहत 22 नवंबर को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर मूवी पुष्पा द राइज को सिनेमाघरों में री-रिलीज किया जाएगा। 3 साल पहले आई इस धमाकेदार फिल्म का सीक्वल 5 दिसंबर को थिएटर्स में एंंट्री मारेगा। 

    ढाई आखर (Dhai Aakhar)

    निर्देशक प्रवीण अरोड़ा की अवॉर्ड विनिंग फिल्म लव स्टोरी ड्रामा फिल्म ढाई आखर 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मूवी में एक विधवा महिला के जीवन संघर्ष की कहानी को शानदार तरीके से दर्शाया गया है। छोटे पर्दे पर की मशहूर एक्ट्रेस रहीं मृणाल कुलकर्णी इस मूवी लीड रोल में मौजूद हैं।

     

    इस आधार से शुक्रवार को ओटीटी से लेकर थिएटर्स की एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं रहने वाली हैं। अगर आप भी प्रोपर सिनेमा के दीवाने हैं तो ये अपकमिंग प्रोजेक्ट आपका दिल आसानी से जीत लेंगे।

    ये भी पढ़ें- Brother OTT Release: थिएटर में तबाही मचाने के बाद अब ओटीटी पर आ धमकेगी 'ब्रदर' फिल्म, इस प्लेटफॉर्म होगी रिलीज