Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friday Releases: शुक्रवार को मिलेगा मनोरंजन का महाडोज, OTT से लेकर थिएटर्स तक रिलीज होंगी ये नई सीरीज-मूवीज

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 12:26 PM (IST)

    Friday Web Series-Theater Releases हर शुक्रवार की तरह इस बार भी सिनेमा जगत के लिए शुक्रवार के दिन पर मनोरंजन का महासंग्राम देखने को मिलेगा। 20 जून फ्राइडे को ओटीटी प्लेटफॉर्म से लेकर थिएटर्स तक कई लेटेस्ट वेब सीरीज और मूवीज को रिलीज किया जाना है। आइए इसकी लिस्ट को यहां चेक करते हैं।

    Hero Image
    इस शुक्रवार को रिलीज होंगे ये थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Friday OTT-Theatre Releases: सप्ताह के शुक्रवार का दिन मनोरंजन जगत के लिए बेहद खास रहता है। हर फ्राइडे को ओटीटी प्लेटफॉर्म से लेकर थिएटर्स तक लेटेस्ट रिलीज की एक तरह से बाढ़ आती है। इस बार शुक्रवार 20 जून को पड़ रहा है और फिल्मी गलियारे के हिसाब से ये बेहद अहम रहने वाला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्योंकि इस शुक्रवार को मोस्ट अवेटेड मूवीज और वेब सीरीज को बड़े पर्दे से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना है। आइए फ्राइडे लेटेस्ट रिलीज लिस्ट को यहां डिटेल्स में चेक करते हैं। 

    सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par)

    करीब 3 साल के लंबे समय बाद अब सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) एक्टिंग की दुनिया में कमबैक करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 20 जून फ्राइडे को उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी सितारे जमीन पर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। निर्देशक आरएस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी सितारे जमीन पर का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो इस शुक्रवार को खत्म होने वाला है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    ये भी पढ़ें- Eleven OTT: तमिल सिनेमा प्रेमियों के लिए नई थ्रिलर, नवीन चंद्रा की 'इलेवन' देख रह जाएंगे हैरान

    ग्राउंड जीरो (Ground Zero)

    भारतीय सशस्त्र बल बीएसफ की तरफ से घाटी में चलाए गए ऑपरेशन ग्राउंड जीरो पर अभिनेता इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो को कुछ समय पहले थिएटर्स में रिलीज किया गया था। अब ये मूवी ओटीटी पर दस्तक देने वाली है और इस शुक्रवार को इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। 

    फोटो क्रेडिट- imdb

    कुबेरा (Kuberaa)

    साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागार्जुन, धनुष और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड मूवी कुबेरा भी इसी फ्राइडे को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए कमर कस चुकी है। ये एक सस्पेंस थ्रिलर है, जिसके ट्रेलर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बड़ी हुई है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    प्रिंस एंड फैमिली (Prince And Family)

    मलयालम सिनेमा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म प्रिंस एंड फैमिली ने थिएटर्स में ऑडियंस को खूब हंसाया था। अब ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है, जिसे शुक्रवार को जी5 (Zee5) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    डिटेक्टिव शेरदिल (Detective Sherdil)

    पंजाबी गायक और एक्टर दिलजीत दोझांस स्टारर मूवी डिटेक्टिव शेरदिल की रिलीज फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। स्पाई थ्रिलर के अलावा इस मूवी में कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिलेगा। मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर इस फ्राइडे से ये मूवी देखने के लिए मौजूद हो जाएगी। 

    फोटो क्रेडिट- imdb

    फाउंड सीजन 2 (Found Season 2)

    हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज फाउंड का नया सीजन आने वाला है। जिसे इसी शुक्रवार 20 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर देख सकते हैं। इस सीरीज में अंग्रेजी सिनेमा के सुपरस्टार शैनोला हैम्पटन, केली विलियम्स और ब्रेट डाल्टन अहम भूमिका अदा करते नजर आएंगे।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 (The Great Indian Kapil Show Season 3)

    सिर्फ शुक्रवार ही नहीं बल्कि इस वीकेंड शनिवार भी मनोरंजन के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का पॉपुलर द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर वापसी करने वाला है। 

    ये भी पढ़ें- Upcoming Release: सितारे जमीन पर से लेकर द ग्रेट इंडियन कपिल शो तक, OTT से थिएटर तक इस हफ्ते होगा महाविस्फोट