Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friday Releases: शुक्रवार को नहीं मिलेगी फुर्सत, थिएटर्स से लेकर OTT तक रिलीज होंगी ये नई मूवीज-सीरीज

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 03:28 PM (IST)

    Friday OTT-Theatre Releases मनोरंजन जगत के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास रहता है। नई फिल्में और वेब सीरीज को हफ्ते के इसी दिन सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक रिलीज किया जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस बार फ्राइडे रिलीज लिस्ट में क्या कुछ नया मौजूद है।

    Hero Image
    शुक्रवार को रिलीज होंगे ये थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Friday Latest Releases List: फ्राइडे का दिन और सिनेमा जगत का नाता काफी पुराना है। सिनेमाघरों में लेटेस्ट फिल्में रिलीज की जाती हैं, जिनका फैंस लंबे समय से इंतजार करते हैं, वही अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी वेब सीरीज की बहार भी आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आधार पर हम आपके लिए इस शुक्रवार 1 अगस्त को रिलीज होने वाले लेटेस्ट थ्रिलर की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए जानते हैं कि इनमें कौन-कौन सी मोस्ट अवेटेड मूवीज और वेब सीरीज के नाम शामिल हैं। 

    सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2)

    हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अजय देवगन की कॉमेडी ड्रामा फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल लंबे समय से रिलीज का इंतजार कर रहा है, जो अब इस शुक्रवार को खत्म होने जा रहा है। दरअसल सन ऑफ सरदार 2 को कल दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    यह भी पढ़ें- August OTT Releases 2025: अगस्त में ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का महा डोज, रिलीज होंगी ये मूवीज-सीरीज

    सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par)

    आमिर खान की कमबैक फिल्म सितारे जमीन पर ने इस साल बड़े पर्दे पर ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन किया। अब ये फिल्म ऑनलाइन आने वाली है। आमिर ने किसी फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म से इसकी डील नहीं की है, इस आधार पर सितारे जमीन पर उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज पर 100 रुपये के रेंट पर स्ट्रीम की जाएगी।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    धड़क 2 (Dhadak 2)

    रोमांटिक थ्रिलर सैयारा की अपार सफलता के बाद सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म धड़क 2 से फैंस को काफी उम्मीद है। ऑनर किलिंग के मुद्दे पर आधारित इस मूवी को 1 अगस्त  फ्राइडे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    बकैती (Bakaiti)

    कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज बकैती का नाम पिछले दिनों से काफी चर्चा में बना हुआ है। इस सीरीज के ट्रेलर ने फैंस को काफी प्रभावित किया है। ऐसे में फ्राइडे से ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर दी जाएगी। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    हाउसफुल 5 (Housefull 5)

    थिएटर्स में ऑडियंस को हंसाने वाली अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 को अब ओटीटी पर रिलीज किया जाना है। शुक्रवार से ये फिल्म आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देखने को मिल जाएगी। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    ट्विस्टेड मेटल (Twisted Metal 2)

    हॉलीवुड सिनेमा जगत की मोस्ट पॉपुलर एक्शन कॉमेडी वेब सीरीज ट्विस्टेड मेटल का दूसरा सीजन इस शुक्रवार से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिप (Sony Liv)  पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा। इस सीरीज में आपको सुपरस्टार एंथनी मैकी, समोआ जो और स्टेफनी बीट्रिज अहम भूमिका निभाते दिखेंगे।

    थम्मूडू (Thammudu)

    साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नितिन की इस साल की रिलीज फिल्म थम्मूडू अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। 1 अगस्त शुक्रवार से ये मूवी आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देखने को मिल जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Week Releases: थिएटर से लेकर ओटीटी तक मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज, ये फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज