Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friday Releases: शुक्रवार को मनोरंजन होगा धुआंधार, थिएटर्स से लेकर OTT तक रिलीज होंगी ये नई मूवीज-सीरीज

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 05:00 PM (IST)

    Friday OTT-Theatres Releases हर शुक्रवार की तरह इस बार भी ओटीटी से लेकर सिनेमाघरों तक लेटेस्ट रिलीज की बाढ़ आने वाली है जो ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन करेगी। आइए इस लेख में जानते हैं कि इस बार की फ्राइडे रिलीज लिस्ट में कौन-कौन से मोस्ट अवेटेड थ्रिलर के नाम शामिल हैं।

    Hero Image
    शुक्रवार ओटीटी-थिएटर्स रिलीज लिस्ट (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Friday New Movie Releases: मनोरंजन जगत के लिहाज से शुक्रवार का दिन बेहद खास और बड़ा रहता है। सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक लेटेस्ट फिल्में और वेब सीरीज को रिलीज किया जाता है। इन मोस्ट अवेटेड थ्रिलर का सिनेप्रेमियों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि 11 जुलाई शुक्रवार को लेटेस्ट रिलीज के आधार पर ओटीटी से लेकर थिएटर्स तक क्या कुछ नया आने वाला है। 

    मालिक (Maalik)

    11 जुलाई इस शुक्रवार को राजकुमार राव स्टारर गैंगस्टर ड्रामा मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस मूवी में पहली बार आपको अभिनेता खूंखार एंटी हीरो का किरदार देखने को मिलेगा। राजकुमार के अलावा फिल्म में एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर लीड रोल में नजर आएंगी। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    यह भी पढ़ें- 5 साल पुरानी वेब सीरीज का आज भी OTT पर दबदबा कायम, IMDb ने दी थी 8.6 की रेटिंग

    आप जैसा कोई (Aap Jaisa Koi)

    अगर आप रोमांटिक ड्रामा देखने के शौकीन हैं, तो इस शुक्रवार आपके लिए अभिनेता आर माधवन की मोस्ट अवेटेड मूवी आप जैसा कोई आ रही है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाना है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    सुपरमैन (Superman)

    एक नए अवतार हम सबके फेवरेट सुपरहीरो सुपरमैन की वापसी होने जा रही है। हॉलीवुड की इस बहुचर्चित मूवी को भी इसी फ्राइडे को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। इंडिया में भी सुपरमैन की अगली किस्त को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    फोर इयर्स लेटर (Four Years Later)

    भारतीय और ऑस्ट्रेलियन फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली वेब सीरीज फोर इयर्स लेटर को इसी शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म लायंसगेट प्ले (Lionsgate Play) पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाना है। 

    आंखों की गुस्ताखियां (Aankhon Ki Gustaakhiyan)

    फिल्म आंखों की गुस्ताखियां से अभिनेता संजय कपूर की बेटी सनाया कपूर हिंदी सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं। लंबे समय से सनाया की रोमांटिक फिल्म आंखों की गुस्ताखियां चर्चा का विषय बनी हुई है। इसी फ्राइडे को इसे थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। अभिनेता विक्रांत मैसी भी इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    नारिवेट्टा (Narivetta)

    2003 में हुए मुथंगा हादसे से प्रेरित साउथ सिनेमा की क्राइम थ्रिलर मूवी नारिवेट्टा को भी इसी शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony Liv) पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाना है। इस मूवी में सुपस्टार टोविनो थॉमस ने एक पुलिस ऑफिसर की अहम भूमिका को अदा किया है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    यह भी पढ़ें- Ballard OTT: ओटीटी पर आई खुफिया जासूस 'बैलार्ड' की कहानी, 10 एपिसोड में छिपा जबरदस्त सस्पेंस