Friday Releases: महा मनोरंजन से भरपूर रहेगा शुक्रवार, थिएटर्स से लेकर OTT तक रिलीज होंगी ये नई मूवीज-सीरीज
Friday OTT-Theatre Release सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक शुक्रवार के दिन मनोरंजन का हाउसफुल देखने को मिलता है। इस सप्ताह का फ्राइडे फिल्मी जगत के हिसाब से काफी खास है। जिसकी वजह 8 अगस्त शुक्रवार को एक से बढ़कर एक मोस्ट अवेटेड नई फिल्मों और वेब सीरीज का रिलीज होना है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Friday New Releases: सिनेप्रेमियों को शुक्रवार के दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। सप्ताह के इस दिन मनोरंजन जगत से एक से बढ़कर एक थ्रिलर को सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक रिलीज किया जाता है।
इस आधार पर हम आपको लिए 8 अगस्त को रिलीज होने वालीं मोस्ट अवेटेड मूवीज और सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए जानते हैं कि इस शुक्रवार कौन-कौन से नए थ्रिलर फैंस का मनोरंजन करने के लिए आ रहे हैं।
सलाहकार (Salakaar)
इस शुक्रवार अगर किसी वेब सीरीज की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वह नवीन कस्तूरिया और मौनी रॉय स्टारर सीरीज सलाहकार है। भारत और पाकिस्तान के खुफिया मिशन की कहानी बयां करने वालीं सलाहकार को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।
फोटो क्रेडिट- एक्स
यह भी पढ़ें- OTT पर इस लीगल ड्रामा सीरीज ने किया राज! 27 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज, IMDb रेटिंग देख पकड़ लेंगे सिर
अंदाज 2 (Andaaz 2)
अक्षय कुमार, लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा की कल्ट मूवी अंदाज को बनाने वाले निर्देशक अब इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं, अंदाज 2। इस लव ट्रायंगल फिल्म को 8 अगस्त फ्राइडे के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है।
फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी
मामन (Maaman)
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सूरी स्टारर फिल्म मामन को भी इस शु्क्रवार को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा, जिसका एलान मेकर्स ने इस महीने की शुरुआत से पहले ही कर दिया था। फैमिली ड्रामा मामन ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होगी।
फोटो क्रेडिट- एक्स
उदयपुर फाइल्स (Udaipur Files)
लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार विजय राज स्टारर फिल्म उदयपुर फाइल्स को कोर्ट की तरफ से रिलीज की मंजूरी मिल गई है। जिसके तहत फ्राइडे को इसे थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म उदयपुर में हुए दर्जी कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
अरबिया कदाली (Arabia Kadali)
साउथ सिनेमा की तरफ से शुक्रवार को एक शानदार थ्रिलर अरबिया कदाली के रूप में पेश किया जा रहा है। इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज में मछुआरे के एक समूह की कहानी को दिखाया गया है, जो गलती अतंर्राष्ट्रीय जल क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं।
फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी
ओहो एंथन बेबी (Oho Enthan Baby)
अभिनेत्री मिथिला पालकर और अभिनेता विष्णु विशाल स्टारर रोमांटिक ड्रामा ओहो एंथन बेबी भी फ्राइडे रिलीज लिस्ट में शामिल है। इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।