Friday Releases: सिनेमा में शानदार रहेगा शुक्रवार, थिएटर्स से लेकर OTT तक रिलीज होंगी ये नई मूवीज-सीरीज
Friday New Releases शुक्रवार का दिन आने वाला है और मनोरंजन जगत में लेटेस्ट मूवीज और वेब सीरीज रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 13 जून फ्राइडे को इस बार ओटीटी (OTT Releases) से लेकर सिनेमाघरों तक क्या कुछ नया आएगा उसके बारे में इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Friday OTT-Theatre Releases: हर सप्ताह के शुक्रवार का दिन सिनेमा जगत के लिए काफी बड़ा माना जाता है। इस दिन थिएटर्स से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक लेटेस्ट मूवीज और सीरीज को रिलीज किया जाता है, जिनके माध्यम से सिनेप्रेमी मनोरंजन का आनंद लेते हैं।
इस बार 13 जून का फ्राइडे पहले से ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि इस बार सिनेमाघरों से ज्यादा थ्रिलर ओटीटी पर आने वाली हैं। ऐसे में आइए इस लेख में जानते हैं कि इस शुक्रवार को दर्शकों को क्या कुछ नया देखने को मिलेगा।
राणा नायडू 2 (Rana Naida Season)
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती स्टारर वेब सीरीज राणा नायडू के पहले सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब नए अंदाज में इस सीरीज का दूसरा सीजन राणा नायडू 2 इसी शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। इस बार राणा नायडू सीजन में अर्जुन रामपाल, वेकेंटश दग्गुबाती, कृति खरबंदा और सुवरीन चावला जैसे कलाकारों की झलक देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Sonam की बेवफाई जैसी कहानी दिखा चुके हैं निर्देशक, Raja Raghuvanshi की तरह इन फिल्मों में भी पति की हुई थी हत्या
फोटो क्रेडिट- एक्स
केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2)
बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल करने वाली अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 भी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। इस मूवी को 13 जून यानी कल फ्राइडे को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर रिलीज किया जा सकता है। इस मूवी में आपको जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की साजिश की सच्चाई देखने को मिलेगी।
फोटो क्रेडिट- एक्स
इन ट्रांसिट (In Transit)
समाज में किन्नरों की क्या अहमियत है और उनके अपने असल जीवन में किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इन सबके बारे में बताने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) स्पेशल डॉक्युमेंट्री इन ट्रांसिट लेकर आ रहा है, जो इसी शुक्रवार को स्ट्रीम होनी है।
डीडी नेक्स्ट लेवल (DD Next Level)
बीते समय से देखा जा रहा है कि साउथ और हिंदी सिनेमा हॉरर कॉमेडी की तरफ ज्यादा फोकस कर रहे हैं। इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए हाल ही में तमिल फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से डीडी नेक्स्ट लेवल की पेशकश की गई थी। अब ये हॉरर कॉमेडी को मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर इसी शुक्रवार को आने वाली है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
इलेवन (Eleven)
हाल ही में साउथ सिनेमा की तरफ से एक धांसू क्राइम थ्रिलर इलेवन को रिलीज किया गया था। इस मूवी को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। 13 जून शुक्रवार को ये ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
शुभम (Shubham)
सिर्फ डीडी नेक्स्ट लेवल ही नहीं बल्कि साउथ सुपरस्टार समांथा रुथ प्रभु स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म शुभम को भी इसी फ्राइडे को ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है। माना जा रहा है कि शुभम ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो सकती है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
मटेरियलिस्ट (Materialists)
इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में आपको हॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म मटेरियलिस्ट का जलवा देखने को मिलेगा। हॉलीवुड स्टारस्टार्स क्रिस इवांस, डकोटा जॉनसन और पेड्रो पास्कल स्टारर ये मूवी दुनियाभर के थिएटर्स में 13 जून को रिलीज के लिए तैयार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।