Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देसी ह्यूमर, फनी गैंग और बिना लॉजिक वाली कॉमेडी चाहिए? तो ओटीटी पर मिस न करें ये 5 जबरदस्त फिल्में

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 01:19 PM (IST)

    ओटीटी लवर्स मनोरंजन के लिए फिल्में और सीरीज घर बैठकर देखना पसंद करते हैं। कॉमेडी जॉनर सभी को अच्छा लगता है। खासकर जब मूड खराब हो तो ऐसी फिल्में जरूर देखनी चाहिए। आज आपके साथ कुछ बेस्ट कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट शेयर कर रहे हैं जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफॉर्म (Best Comedy Movies on OTT) पर घर बैठे देख सकते हैं।

    Hero Image
    ओटीटी की बेस्ट कॉमेडी फिल्में (Photo Credit- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मूड खराब हो या मनोरंजन के लिए फिल्म देखनी हो, तो हर किसी की पहली पसंद कॉमेडी फिल्में होती हैं। साल 2000 के बाद कई मल्टी स्टारर मूवीज रिलीज हुई हैं, जिसमें कॉमेडी का फुल डोज मिलता है। अगर आपको देसी स्टाइल की कॉमेडी का लुत्फ उठाना है, तो इन फिल्मों का मजा उठा सकते हैं। पहले लोग इस तरह की फिल्मों को टीवी पर ज्यादा देखते थे। अब आपके मन में एक विचार आएगा कि आज के समय में टीवी चैनल पर किसी पिक्चर के आने का इंतजार कौन करता है। आपने बिल्कुल सही सोचा है। हम यहां बात कर रहे हैं कि इन कॉमेडी जॉनर की हिट फिल्मों का आनंद ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर उठा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर हेरा फेरी (Phir Hera Pheri)

    राजू, श्याम और बाबू राव की तिकड़ी की कॉमिक टाइमिंग को आज के समय भी क्लासिक माना जाता है। टीवी पर फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। यही कारण है कि इस मूवी के सीक्वल पर इन दिनों चर्चा चल रही है। अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी स्टारर इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। पैसा डबल करने के लालच में आकर मूवी के लीड स्टार जिस झमेले में फंसते हैं, वो दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर सकता है।

    भागम भाग (Bhagam Bhag)

    अक्षय कुमार और गोविंदा स्टारर फिल्म भागम भाग का अक्सर जिक्र होता है। इस फिल्म को देखने के बाद किसी का भी मूड अच्छा हो सकता है। कॉमेडी जॉनर की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में साल 2006 की भागम भाग का नाम शामिल किया जाता है। इसमें हंसी और हंगामा साथ-साथ चलता है। अगर आपको इसका लुत्फ उठाना है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

    Photo Credit- IMDB

    ये भी पढ़ें- Chhaava OTT Release: थिएटर के बाद अब ओटीटी पर होगा 'छावा' का राज! कब और कहां रिलीज होगी विक्की कौशल की फिल्म?

    धमाल (Dhamaal)

    बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट में धमाल का नाम शामिल किया जाता है। खजाने की तलाश में चार दोस्त एक खोज पर निकलते हैं और इस दौरान जो हंसी-मजाक होता है, वह तारीफ के काबिल है। अगर आपको बिना लॉजिक की कॉमेडी फिल्म चाहिए, तो धमाल फिल्म आपके लिए परफेक्ट है। साल 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

    बिन बुलाए बाराती (Bin Bulaye Baraati)

    एक देसी कॉमेडी एक्शन फिल्म देखना चाहते हैं, तो साल 2011 में रिलीज हुई बिन बुलाए बाराती को देख लें। इसमें राजपाल यादव, आफताब शिवदासानी, शक्ति कपूर, ओम पुरी, श्वेता तिवारी, संजय मिश्रा और गुलशन ग्रोवर जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं। इस मूवी को आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

    Photo Credit- IMDB

    वेलकम (Welcome)

    मजनू और उदय भाई की जोड़ी को इस फिल्म में पसंद किया गया। नाना पाटेकर और अनिल कपूर की दमदार परफॉर्मेंस ने इसे क्लासिक कॉमिक फिल्म बना दिया। इसके अलावा, अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की एक्टिंग को भी लोगों से सराहना मिली। इसका नाम उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल है, जिन्हें आप घर बैठे कई बार देख सकते हैं। बता दें कि इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- OTT पर राज करती है IMDb पर 9 रेटिंग वाली ये सीरीज, 8 एपिसोड में नहीं दिखेगा एक्शन और सस्पेंस