Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gullak Season 4: 'पंचायत' के बाद अब देखने को मिलेगा 'गुल्लक 4' का जलवा, Jameel Khan ने बताया कैसा होगा नया सीजन

    Updated: Sat, 01 Jun 2024 02:25 PM (IST)

    ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक वेब सीरीज के नए-नए सीजन स्ट्रीम हो रहे हैं। कुछ दिनों पहले पंचायत का तीसरा सीजन आया और अब जल्द ही गुल्लक का चौथा सीजन स्ट्रीम होने वाला है। यह एक फैमिली ड्रामा शो है जिसे लेकर हर कोई इसका इंतजार कर रहा है। अब इसके किरदारों ने शो से जुड़े कई किस्से करते हुए बताया कि यह सीजन कैसा होने वाला है।

    Hero Image
    वेब सीरीज 'गुल्लक' सीजन 4 (Photo Credit: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वेब सीरीज 'पंचायत' का तीसरा सीजन कुछ दिनों पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ और इसे लोगों ने काफी पसंद भी किया। हर तरफ से इसे अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। अब इसके बाद लोग 'कोटा फैक्ट्री', 'मिर्जापुर सीजन 3' और 'गुल्लक सीजन 4' का इंतजार कर रहे हैं। इसमें से कोटा फैक्ट्री और गुल्लक सीजन 4 इसी महीने रिलीज होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गुल्लक सीजन 4' में जमील खान, सुनीता राजवार, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मयार मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। अब इसके स्टार्स ने एएनआई से बात करते हुए बताया है कि ये सीजन पहले तीन सीजन से भी ज्यादा मजेदार होने वाला है।

    यह भी पढ़ें: Gullak 4 Trailer: खिलखिलाने के लिए हो जाइए तैयार! आ गया 'गुल्लक 4' का ट्रेलर, इस दिन OTT पर देगी दस्तक

    फैमिली के साथ देख सकते हैं शो

    सीरीज 'गुल्लक' का पहला सीजन 2019 में स्ट्रीम हुआ था। इसके बाद दूसरा सीजन 2021 में आया और फिर 2022 में तीसरा सीजन देखने को मिला था। इन तीनों ही सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया और आलम ये रहा कि ये हिट हुए। इसके बाद से ही फैंस चौथे सीजन का इंतजार करने लगे।

    अब एएनआई से बात करते हुए जमील खान ने कहा कि देश की हर फैमिली 'गुल्लक' शो से खुद को जोड़ सकती है। यह एक सिंपल और अच्छा शो है। इसमें रिलेटेबिलिटी फैक्टर शामिल है। हर कोई इस शो से दिल से कनेक्ट कर सकता है। सबसे अच्छी बात है कि यह फैमली ड्रामा है, जिसे सबके साथ देखा जा सकता है।

    सेट पर होती है फुल मस्ती

    वहीं, सुनीता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यह शो अपनी स्टोरी से दर्शकों के दिलों पर कब्जा करने के लिए फिर से तैयार है। 'गुल्लक' में आप एक ऐसा परिवार देखेंगे, जो हर किसी के परिवार से मिलता-जुलता है। अन्नू का किरदार निभा रहे वैभव ने कहा कि जब भी मैं गुल्लक के सेट जाता हूं, तो मुझे ऐसा लगता है कि मैं छुट्टी पर हूं। हम सब सेट पर काफी मस्ती करते हैं। एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताते हैं।

    बता दें कि 'गुल्लक' का सीजन 4 ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर 7 जून को स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

    यह भी पढ़ें: Gullak Season 4 की शूटिंग हुई शुरू, अमन ने मिश्रा फैमिली की फोटो शेयर कर दिया बड़ा अपडेट