Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘मिश्रा जी’ की पड़ोसन के आगे फेल है पंचायत के ‘बनराकस’! सीरीज को देखकर नहीं कंट्रोल होगी हंसी

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 05:47 PM (IST)

    ओटीटी पर पंचायत सीरीज को खूब पसंद किया गया। अगर आपको यह सीरीज काफी पसंद है तो एक बार मिश्रा जी की पड़ोसन वाली सीरीज जरूर देख लें। इसे देखने के बाद आपको भी पंचायत का मजाक थोड़ा कमजोर महसूस होगा। आईएमडीबी पर भी वेब सीरीज को तगड़ी रेटिंग मिली है।

    Hero Image
    इस सीरीज को देखकर नहीं कंट्रोल होगी हंसी (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर पंचायत जैसी सीरीज का जिक्र चलता है। इसके चार सीजन रिलीज हो चुके हैं और लोगों ने हर सीजन को भरपूर प्यार दिया है। इतना ही नहीं, इसके सीजन 5 का भी दर्शकों ने इंतजार करना शुरू कर दिया है। पंचायत की खासियत रही है कि इसके कुछ किरदारों की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा चलती है। इनमें से एक बनराकस यानी भूषण शर्मा का किरदार भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज एक ऐसी सीरीज की बात कर रहे हैं, जिसमें मिश्रा जी की पड़ोसन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस भूषण शर्मा के किरदार पर भारी पड़ती है। आईएमडीबी पर भी इस सीरीज को जबरदस्त रेटिंग मिली है। आइए जानते हैं कि इस सीरीज को आप कब और कहां देख सकते हैं।

    इस सीरीज को देख नहीं कंट्रोल कर पाएंगे हंसी

    टीवीएफ यानी द वायरल फीवर की निर्मित बेहतरीन सीरीज की लिस्ट में गुल्लक का नाम भी शामिल किया जाता है, जिसका जिक्र हम यहां कर रहे हैं। इस सीरीज को देखने के बाद आप पंचायत का हंसी-मजाक भूल सकते हैं, क्योंकि इसके किरदार भी आपको हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे। 

    यह भी पढ़ें- OTT की इन 5 वेब सीरीज ने दर्शकों को बनाया दीवाना, IMDb पर मिली है 9 के पार रेटिंग

    आईएमडीबी पर मिली है सीरीज को इतनी रेटिंग

    ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर गुल्लक सीरीज मौजूद है। इसके चार सीजन अभी तक आ चुके हैं और हर एक को लोगों ने प्यार दिया है। साथ ही, इसके 5वें सीजन का सभी को इंतजार है। आईएमडीबी रेटिंग की बात करें, तो इसे 9.1 की रेटिंग मिली है।

    गुल्लक की कहानी के बारे में बात करें, तो यह एक मध्यवर्गीय परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी की कहानी दिखाती है। इसमें हास्य और भावनाओं का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला है। बिट्टी की मम्मी यानी मिश्रा जी की पड़ोसन का किरदार निभाकर एक्ट्रेस सुनीता राजवार ने सभी को खूब हंसाया। अगर आपने इस सीरीज को नहीं देखा है, तो ओटीटी पर इसका लुत्फ जरूर उठाए।

    गुल्लक के मुख्य पात्र

    • संतोष मिश्रा (जमील खान)- पिता, बिजली विभाग में क्लर्क
    • शांति मिश्रा (गीतांजलि कुलकर्णी)- मां, गृहणी
    • आनंद 'अन्नू मिश्रा' (वैभव राज गुप्ता) - बड़ा बेटा, जो नौकरी करता है।
    • अमन मिश्रा (हर्ष मायर) - छोटा बेटा, स्कूल जाता है।
    • सुनीता राजवार - उनकी पड़ोसी, बिट्टू की मां।

    यह भी पढ़ें- कौन हैं Mandala Murders के विक्रम सिंह? गुल्लक में निभाया था जिम्मेदार बेटे का किरदार