मिर्जापुर, पंचायत पर भारी पड़ती है मिडिल क्लास की कहानी दिखाने वाली सीरीज, IMDb पर मिली 9.1 की रेटिंग
ओटीटी पर पंचाय से लेकर मिर्जापुर जैसी वेब सीरीज खूब चर्चा में रहती हैं। लेकिन एक सीरीज ऐसी भी है जिसमें एक मध्यवर्गीय परिवार की कहानी दिखाई गई है। 2019 में शुरू हुई इस सीरीज के अब तक चार सीजन आ चुके हैं। IMDb पर इसे 9.1 रेटिंग मिली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर कुछ सीरीज का जिक्र चलता है। इसमें सबसे पहले पंचायत और मिर्जापुर जैसी सीरीज का नाम आता है, लेकिन इन दिनों कई नई वेब सीरीज की चर्चा भी काफी ज्यादा चल रही है। आज एक ऐसी सीरीज की बात कर रहे हैं, जो मिडिल क्लास फैमिली की जिंदगी पर आधारित है और रेटिंग के मामले में कई हिट सीरीज से आगे निकल गई है।
आमतौर पर उन सीरीज के ज्यादा सीजन आते हैं, जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। यहां हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, उसके चार सीजन आ चुके हैं। इससे आप उसे मिले प्यार का अंदाजा लगा सकते हैं। आइए इस सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
साल 2019 में आया था पहला सीजन
टीवीएफ (द वायरल फीवर) ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन सीरीज बनाई है। इनमें पंचायतत, कोटा फैक्ट्री, टीवीएफ पिचर्स और एस्पिरेंट्स जैसी सीरीज का नाम शामिल है। इनमें से एक गुल्लक भी है। जिसका जिक्र हम यहां कर रहे हैं। गुल्लक की बात करें, तो इस सीरीज का पहला सीजन 2019 में आया था और सीजन 1 की सफलता के बाद लोगों को इससे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। फिलहाल तक सीरीज के चार सीजन ओटीटी पर दस्तक दे चुके हैं और ओटीटी लवर्स के बीच इसकी खूब चर्चा चलती है।
यह भी पढ़ें- 8.5 रेटिंग के साथ IMDb पर टॉप रही OTT की ये वेब सीरीज, 8 एपिसोड में कूट-कूटकर भरा है थ्रिल
आईएमडीबी पर मिली तगड़ी रेटिंग
गुल्लक का नाम उन वेब सीरीज की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिन्हें आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है। इसकी स्टार कास्ट की लिस्टत में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर जैसे मशहूर कलाकारों का नाम शामिल है। इतना ही नहीं, पंचायत की क्रांति देवी यानी सुनीता राजवर ने भी इस सीरीज में अहम भूकमिका निभाई है। इसमें उन्होंने बिट्टू की मम्मी के रोल से सभी का दिल जीत लिया।
Photo Credit- IMDb
आईएमडीबी की रेटिंग की बात करें, तो सीरीज को 10 में से 9.1 की रेंकिंग मिली है। दर्शकों से मिले प्यार और मजबूत कहानी के कारण सीरीज को इतनी जबरदस्त रेटिंग प्राप्त हुई है। सवाल खड़ा होता है कि इसे आप किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है, तो सोनी लिव पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।