जब 'बिक्की' का किरदार निभाने वाले Rajkummar Rao बने खूंखार आतंकवादी, इस फिल्म को देख थर्रा जाएगी रूह
Rajkummar Rao अपनी हालिया फिल्म Bhool Chuk Maaf के लिए चर्चा में हैं। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार किरदार निभाए जिनमें स्त्री का बिक्की दर्शकों का फेवरेट रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस सॉफ्ट रोल वाले अभिनेता ने एक बार खूंखार आतंकवादी का किरदार भी निभाया था? आइए उस फिल्म की कहानी जानें।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। हंसल मेहता की 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'ओमेर्टा' (Omerat Movie) एक बार फिर सुर्खियों में है, क्योंकि यह मौजूदा भारत-पाक तनाव और आतंकवाद के मुद्दे को गहराई से दर्शाती है। राजकुमार राव अभिनीत यह फिल्म ब्रिटिश-पाकिस्तानी आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख की जिंदगी पर आधारित है। हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का जिक्र किया, जिसने इसे फिर से प्रासंगिक बना दिया है।
‘ओमेर्टा’ की कहानी और राजकुमार का किरदार
ओमेर्टा एक बायोग्राफिकल क्राइम ड्रामा है, जो अहमद उमर सईद शेख के जीवन को बयान करती है। शेख 1994 में भारत में विदेशियों के अपहरण, 1999 में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट IC-814 हाईजैक, और 2002 में अमेरिकी पत्रकार डैनियल पर्ल की हत्या में शामिल था। राजकुमार राव ने शेख के किरदार को इतनी गहराई से निभाया कि दर्शक सिहर उठे थे। हंसल ने इसे अपनी सबसे ‘अंधेरी और निष्ठुर’ फिल्म बताया, जिसमें आतंकवाद के पीछे की विचारधारा और गहरे राजनैतिक खेल को उजागर किया गया। फिल्म में दिखाया गया कि कैसे शेख एक ‘फ्रेंकस्टीन का राक्षस’ बन गया, जिसे विचारधारा और साजिशों ने गढ़ा था।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- ‘IMF लोन की बधाई, हमें जरूरत...’, Gul Panag के लेटेस्ट पोस्ट में पाक के लिए गजब का तंज
पहलगाम हमले के बाद सुर्खियों में आई मूवी
हंसल मेहता ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले (26 लोगों की मौत) के बाद ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने ओमेर्टा और अपनी दूसरी फिल्म फराज का जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि ये दोनों फिल्में हाल के हमले को “अजीब तरह से प्रतिबिंबित” करती हैं। ऑपरेशन सिंदूर (7 मई 2025), जिसमें भारत ने PoK और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया, ने भी इस फिल्म की प्रासंगिकता बढ़ा दी। हंसल ने इसे एक कठिन प्रोजेक्ट बताया, जिसे “सबसे खराब प्रोड्यूसर” के साथ बनाया गया, लेकिन उनकी और राजकुमार की मेहनत ने इसे यादगार बना दिया।
Photo Credit- X
फिल्म का प्रभाव और चर्चा
ओमेर्टा को क्रिटिक्स ने सराहा, खासकर राजकुमार के दमदार अभिनय के लिए। सोशल मीडिया पर फैंस इसे फिर से देख रहे हैं, क्योंकि यह भारत-पाक तनाव और आतंकवाद के मुद्दे को गंभीरता से उठाती है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। हंसल और राजकुमार की यह जोड़ी एक बार फिर साबित करती है कि सिनेमा सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज का आलोचनात्मक दर्पण भी हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।