Friendship Day 2025: 'प्यार दोस्ती है...' फ्रेंडशिप की अहमियत बताती हैं ये फिल्में, OTT पर कीजिए बिंज वॉच
Happy Friendship Day 2025 सिनेमा में दोस्ती की गहराई को बड़ी सुंदरता और शालीनता के साथ दिखाई गई हैं। आज फ्रेंडशिप डे के मौके पर हम आपको दोस्ती पर बेस्ड कुछ खूबसूरत फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको जरूर देखनी चाहिए। फिल्म के डायलॉग्स और सीन्स भी काफी पसंद किए गए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दोस्ती सुकून है, प्यार दोस्ती है... सच्ची दोस्ती में न कोई शर्त होती है और न कोई स्वार्थ। यह सिर्फ एक-दूसरे का साथ देने, समझने और हर परिस्थिति में खड़े रहने का नाम है। दोस्ती के इसी खूबसूरत रिश्ते को हिंदी सिनेमा ने हमेशा से पर्दे पर बखूबी दिखाया है। कुछ फिल्में तो ऐसी हैं जो दोस्ती की मिसाल बन गई हैं।
आज फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2025) है। इस खास मौके पर हम आपको बॉलीवुड की वो बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिसमें दोस्ती की गहराई दिखाई गई है।
शोले (Sholay)
'ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे...' शोले का नाम लिए बिना दोस्ती की बात अधूरी है। जय और वीरू की दोस्ती ने दशकों तक लोगों के दिलों पर राज किया है। धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन द्वारा निभाए गए इन किरदारों ने दोस्ती की एक नई परिभाषा लिखी। इस फिल्म का एक गाना ही दोस्ती पर आधारित था।
OTT - Amazon Prime Video
Photo Credit - IMDb
दिल चाहता है (Dil Chahta Hai)
दिल चाहता है ने साल 2001 में युवाओं के बीच दोस्ती की एक नई लहर पैदा कर दी। फिल्म में आकाश, समीर और सिद्धार्थ की कहानी दिखाई गई है, जो कॉलेज के बाद जिंदगी की अलग-अलग राहों पर चलते हैं। यह फिल्म दिखाती है कि कैसे वक्त और दूरियां भी सच्ची दोस्ती को खत्म नहीं कर सकतीं।
OTT - Netflix
यह भी पढ़ें- मानसून में होगी रोमांस की बरसात, कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर देखें The Map That Leads to You?
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (Zindagi Na Milegi Dobara)
जिंदगी में एक सफर कैसा हो, यह जिंदगी ना मिलेगी दोबारा बताती है। कबीर, अर्जुन और इमरान की यह कहानी दोस्ती के साथ-साथ जिंदगी को एक नए नजरिए से देखने की सीख भी देती है। स्पेन में रोड ट्रिप के दौरान तीनों दोस्त न सिर्फ अपने डर का सामना करते हैं, बल्कि एक-दूसरे की मुश्किलों को भी हल करते हैं।
OTT - Amazon Prime Video
Photo Credit - IMDb
ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)
ये जवानी है दीवानी दोस्ती के उस दौर की कहानी है जब हम अपने सपनों को पूरा करने के लिए बेताब होते हैं। बन्नी, नैना, अदिति और अवि की दोस्ती इस बात का सबूत है कि भले ही रास्ते अलग हो जाएं, लेकिन दिल से जुड़े रिश्ते हमेशा कायम रहते हैं।
OTT - Amazon Prime Video
3 इडियट्स (3 Idiots)
'दोस्त फेल हो जाए तो दुख होता है, लेकिन दोस्त फर्स्ट आ जाए तो ज्यादा दुख होता है।' 3 इडियट्स सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि दोस्ती, सपने और एजुकेशन सिस्टम का आईना है।
राजू, फरहान और रैंचो की दोस्ती ने यह साबित किया कि जब दोस्त साथ होते हैं, तो बड़ी-बड़ी मुश्किलें भी आसान हो जाती हैं।
OTT - Amazon Prime Video
यह भी पढ़ें- OTT पर आ गई मोस्ट रेटेड क्राइम थ्रिलर मूवी, मिस्ट्री से भरा है 2 घंटे 12 मिनट का एक-एक सीन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।