Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Runway 34 से The Kandahar Hijack तक: इन फिल्मों और सीरीज में दिखी विमान हादसों की झलक

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 17 Jun 2025 04:07 PM (IST)

    Movies Based On Aviation अहमदाबाद विमान हादसे ने देश को झकझोर दिया जिसमें कई लोगों की जान गई है। प्लेन में होने वाली आपात स्थितियां बेहद मुश्किल होती हैं। बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनाई गई हैं जिनमें हाईजैक क्रैश और इमरजेंसी लैंडिंग जैसे हालातों को दिखाया है। आइए इन फिल्मों की कहानियों और उनके प्रभाव को जानें।

    Hero Image
    विमान हादसों पर आधारित फिल्में और सीरीज (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Movies Based On Aviation Drama: अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान हादसे ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया। इस हादसे ने कई जिंदगियां छीन लीं। बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जिनमें प्लेन क्रैश, हाईजैक और इमरजेंसी लैंडिंग जैसे रोमांचक और भावुक पल दिखाए गए हैं। आइए, इन फिल्मों की कहानियों के बारे में पढ़ते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीरजा

    नीरजा (2016) एक सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसमें सोनम कपूर ने नीरजा भनोट का किरदार निभाया। नीरजा एक फ्लाइट अटेंडेंट थीं, जिन्होंने 1986 में पैन एम फ्लाइट 73 के हाईजैक के दौरान अपनी जान देकर 360 यात्रियों की जान बचाई।

    Photo Credit- X

    फिल्म में दिखाया गया कि कैसे नीरजा ने आतंकियों का डटकर सामना किया और यात्रियों को बचाने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। यह फिल्म साहस और बलिदान की मिसाल है। नीरजा को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था।

    ये भी पढ़ें- Eleven OTT: तमिल सिनेमा प्रेमियों के लिए नई थ्रिलर, नवीन चंद्रा की 'इलेवन' देख रह जाएंगे हैरान

    एयरलिफ्ट

    एयरलिफ्ट (2016) में अक्षय कुमार ने रंजीत कटियाल का रोल निभाया, जो एक बिजनेसमैन है। यह फिल्म 1990 के खाड़ी युद्ध की सच्ची घटना पर आधारित है, जब 1,70,000 भारतीय कुवैत में फंस गए थे। रंजीत ने भारत सरकार के साथ मिलकर इन लोगों को निकालने का बीड़ा उठाया। 

    Photo Credit- X

    फिल्म में दिखाया गया कि कैसे विमानों के जरिए इतने बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ। यह कहानी देशभक्ति और इंसानियत को दर्शाती है।

    बेल बॉटम

    बेल बॉटम (2021) में अक्षय कुमार ने एक RAW एजेंट का रोल निभाया। यह फिल्म 1980 के दशक के एक सच्चे हाईजैक मिशन पर आधारित है। अक्षय का किरदार एक जासूस है, जो हाईजैक हुए प्लेन को बचाने के लिए खतरनाक मिशन पर जाता है। फिल्म में जासूसी, एक्शन और सस्पेंस का शानदार मेल है। यह दिखाती है कि कैसे भारत ने अपने नागरिकों को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की।

    Photo Credit- X

    आईसी 814: कंधार हाईजैक

    साल 2024 में रिलीज हुई सीरीज आईसी 814: कंधार हाईजैक को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। 4 दिसंबर 1999 को काठमांडू से दिल्ली जा रही फ्लाइट IC-814 को पांच आतंकियों ने हाईजैक कर लिया था। विमान को अमृतसर, लाहौर, दुबई, और अंत में तालिबान के कब्जे वाले कंधार, अफगानिस्तान ले जाया गया था।

    Photo Credit- X

    सीरीज को लेकर रिलीज के बाद काफी विवाद भी हुआ था। मगर लोगों ने ओटीटी पर इस कहानी को काफी पसंद किया था। सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 

    ये भी पढ़ें- Panchayat 4 में एंट्री मारेंगे नए सांसद जी; चौथे सीजन में मचाएंगे सियासी तूफान, पढ़ें कौन हैं नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर?