Hunter Tootega Nahi Todega Season 2: सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ की जोड़ी ने मचाया धमाल, कहां देखें सीरीज?
सुनील शेट्टी की वेब सीरीज हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा का सीजन 2 आ गया है जिसमें जैकी श्रॉफ भी हैं। पहले सीजन की सफलता के बाद इस सीजन का सभी को बेसब्री से इंतजार था। सुनील शेट्टी एसीपी विक्रम चौहान के रोल में हैं और जैकी श्रॉफ एक रहस्यमय विरोधी के रूप में दिखेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुनील शेट्टी ओटीटी पर भी अपनी सीरीज की बदौलत लोगों के दिलों पर राज करते हैं। इन दिनों हंटर: टूटेगा नहीं तोड़ेगा सीजन 2 का जिक्र चल रहा है। इसके पहले पार्ट को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब दूसरे सीजन में जैकी श्रॉफ की भी एंट्री हो गई है। आइए जानते हैं कि इसका सीजन 2 आप कहां देख सकते हैं और इसमें क्या खास है।
इस वेब सीरीज का निर्देशन प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा ने किया है। तमाम कलाकारों ने इसका प्रमोशन करने में खूब मेहनत की है। ओटीटी पर इसके आने का सभी को इंतजार था। सवाल खड़ा होता है कि इसका लुत्फ कहां और किस प्लेटफॉर्म पर आप उठा सकते हैं।
इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं सीरीज
सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ सीरीज में एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। ट्रेलर रिलीज होने के समय से इसे लेकर लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज है। अगर आप इसका लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- 'मैं सिनेमा की राजनीति नहीं करता' Hera Pheri 3 विवाद पर ये क्या बोल गए प्रियदर्शन?
स्टार कास्ट की बात करें, तो सुनील शेट्टी ने एक बार फिर एसीपी विक्रम चौहान के किरदार में वापसी की है। खास बात है कि इस बार उनके साथ जैकी श्रॉफ भी हैं, जिन्होंने रहस्यमय और एक शक्तिशाली अपोजिट एक्टर की भूमिका निभाई है। दोनों की जोड़ी एक रोमांच मुकाबले का वादा करती है। हंटर 2 बीते दिन यानी 24 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज हुई है। वीकेंड एंजॉय करने के लिए भी आप इस सीरीज को देख सकते हैं।
सुनील शेट्टी ने अपने किरदार के बारे में क्या कहा?
सीरीज का प्रमोशन करने के दौरान सुनील शेट्टी ने अपने करिदार में वापसी करने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा का सीजन 2 विक्रम के अतीत और उसके दर्द को गहराई से दिखाता है। ट्रेलर में तो आपको बस एक झलक देखने को मिली, लेकिन जब आप खुद इसे देखेंगे तो आपको महसूस होगा कि इस बार एक्शन थोड़ा व्यक्तिगत लगेगा।
सीरीज में दिखाया गया एक्शन केवल बंदूक लेकर पीछा करने तक सीमित नहीं है। यह दर्शाता है कि भावनात्मक तौर पर कितनी चीजें दांव पर लगी हुई हैं। ट्रेलर लॉन्च करने से ही हमें अंदाजा लग गया कि लोग दूसरेक पार्ट के लिए कितने तैयार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।